डॉ. आंबेडकर समग्र समाज कल्याण महासंघ (देशम्) के द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस एवं महिलाओं के सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का नवीन सत्र प्रारंभ

आज देशम् संगठन द्वारा संचालित देशम् आदर्श निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का नवीन सत्र वर्ष 2025-26, 01 जुलाई 2025 से कक्षा पांचवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए (1) संत रविदास नगर, नया बसेरा, (2) संत रविदास मंदिर परिसर, नारियलखेड़ा एवं (3) हरदा जिले के विकास नगर में प्रारंभ किया जा रहा है। इसके साथ ही देशम् कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण के नए बैच भी (1) संत रविदास नगर, नया बसेरा, भोपाल एवं (2) संत रविदास मंदिर परिसर, नारियलखेड़ा, भोपाल में प्रारंभ किये जा रहे हैं।संगठन के महासचिव श्री सेमंतराज बोरीले ने बताया की आज का दिन संगठन के द्वारा प्रथम महासचिव स्व. श्री राजेश रंगीले जी की स्मृति में उनके जन्मदिवस-01 जुलाई को प्रतिवर्ष सामाजिक एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। आज के कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप निमोरे, नवयुवक अहिरवार समाज सुधार संघ के अध्यक्ष श्री शोभाराम गनौरे जी वरिष्ठ सदस्य श्री गोविंद गहरवार, डॉ. अनीता तिलवारी, श्री गोकुल दास मंडलोई, श्री राजेंद्र नंदमेहर, श्री नारायण राठौर, श्री लक्ष्मण नंदमेहर, सचिव रोजगार एवं प्रशिक्षण सुमंत निवारे, सचिव शिक्षा एवं स्वास्थ्य-श्रीमती आशा मंडराई, प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।