खबरमध्य प्रदेश
सीनियर सिटीजन और स्वामी विवेकानंद पार्क क्लब कोटरा , सुल्तानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष और जन्मोत्सव कार्यकम संपन्न
भोपाल।सीनियर सिटीजन एवं स्वामी विवेकानंद पार्क क्लब कोटरा , सुल्तानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष एवं जन्मोत्सव कार्यकम संपन्न हुआ । इस अवसर पर ग्रुप के संरक्षक श्री रमेश जोशी एवं श्री एच के टॉक, श्री अशोक लालवानी ,वसंत राव सनेही सी पी बाथम, आर एस श्रीवास्तव, सी एल मनवात , वरिष्ठजनों का नव वर्ष पर सम्मान प्रदीप मोनू सक्सेना पूर्व पार्षद द्वारा शाल , श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेटकर सम्मानित किया एवं जन्मदिन की बधाईया दी ।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण कडवे एव श्री सुरेंद्र कुमार खरे द्वारा एवं आभार का प्रदर्शन श्री वी एस सक्सेना ने किया । कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार पार्टी का आयोजन किया गया ।