न्यूजीलैंड ने पीएनजी को दी 7 विकेट से मात
फर्ग्यूसन ने अपने कोटे के चार ओवरों में एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट अपने नाम किए

नई दिल्ली। लॉकी फर्ग्यूसन की रिकॉर्ड गेंदबाजी के दम न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 का अंत जीत के साथ किया है। सोमवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा दिया। फर्ग्यूसन की ऐतिहासिक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पीएनजी को 19.4 ओवरों में 78 रनों पर ढेर कर दिया। इस टारगेट को कीवी टीम ने 12.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। फर्ग्यूसन ने अपने कोटे के चार ओवरों में एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट अपने नाम किए। ये टी20 वर्ल्ड कप और टी20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी के साथ फर्ग्यूसन दूसरे गेंदबाज बने हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में पूरे ओवर फेंकने के बाद बिना कोई रन दिए विकेट निकाले हैं।
न्यूजीलैंड को लगे झटके
न्यूजीलैंड को 79 रन ही बनाने थे लेकिन उसे शुरुआती झटके लग गए। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फिन एलन मोरेय का शिकार हो गए। यहां न फिन का खाता खुला था न टीम का। इसके बाद रचिन रवींद्र भी छह रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हालांकि न्यूजीलैंड की पारी संभल गई क्योंकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे टिके हुए थे। 36 रनों के निजी स्कोर पर कॉन्वे भी आउट हो गए। कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने टीम को जीत दिलाई। विलियमसन ने नाबाद 18 और मिचेल ने नाबाद 19 रन बनाए।
नहीं चली पीएनजी की बल्लेबाजी
पीएनजी की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फेल रही। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंक में जा सके। चार्ल्स अमिनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। नॉर्मन वानुआ ने 14 रनों की पारी खेली। सेसे बाऊ ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए फर्ग्यूसन के अलावा टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए। मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया।