नवनियुक्त बीईओ वास्त्री आठ दिन कार्यभार संभालने के बाद भी नहीं पकड़़ पाए दफ्तर की नब्ज
कार्यालय में अभी भी चल रहा है अनियमितताओं का दौर
राधेश्याम शर्मा
बैरसिया, 17 अक्टूबर । बैरसिया में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पद लंबे समय से प्रभारी के भरोसे था। स्कूल शिक्षा विभाग ने गत 9 अक्टूबर को ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पद पर सहायक संचालक रामनारायण श्रीवास्त्री को पदस्थ किया। इसके तत्काल बाद बीईओ श्रीवास्त्री ने बड़े स्वागत सत्कार उपरांत दफ्तर का कार्यभार भी ग्रहण किया। वे क्षेत्र के नेताओं से मेल मिलाप भी करते देखे गए, परंतु उनका ध्यान आज तक बीईओ दफ्तर में फैली अनियमितताओं और स्कूल निरीक्षण की ओर नहीं गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का दफ्तर जिस भवन में संचालित हो रहा है। उस 40 वर्ष पुराने जर्जर भवन को पीडब्ल्यूडी विभाग रिजेक्ट घोषित करके पत्र शिक्षा विभाग को दे चुका है, लेकिन दफ्तर आज भी रिजेक्ट भवन में संचालित है।
18 साल से दफ्तर में जमे हैं बाबू जसवंत सक्सेना
यदि हम दफ्तर में फैली अनियमितताओं की ओर नजर डालें तो यहां बड़े बाबू जसवंत सक्सेना एक ही जगह पर 18 साल से अधिक समय से जमे हैं। यह भी पता चला है की इन्हें कम्प्यूटर का भी ज्ञान नहीं है। यही बजह कि बीईओ दफ्तर में दूसरे स्कूलों के कम्प्यूटर ऑपरेटर अथवा शिक्षक अटैच हैं और कम्प्यूटर सम्बंधी कार्य कर रहे हैं। बिडम्बना यह भी है कि यहां आयुक्त लोक शिक्षण संचानालय के अटैचमेंट खत्म करने के आदेशों की अवेहलना हो रही है। इस ओर बीईओ श्री वास्त्री का ध्यान नहीं जाना चर्चाओं में है।