सिंधी कॉलोनी चौराहा पर भोलेनाथ के साथ विराजी हैं नौ देवियां
पंचमी से होगा जागरण, आखिरी दिन नगर भंडारा
भोपाल। राजधानी में शारदीय नवरात्रि पर माता रानी की पूजा अर्चना की धूम है। पंडालों में देवी माता के विभिन्न स्वरूपों की स्थापना करके श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। शहर के सिंधी कॉलोनी चौराहा पर सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा माता रानी की स्थापना की गई है यहां की खास बात है कि भगवान भोलेनाथ जी के साथ देवी मां के नौ स्वरूपों की स्थापना की गई है। हितेश आहूजा ने बताया कि हम कई वर्षों से यहां पर नवरात्रि में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना करते हैं इससे पहले हमारे बुजुर्ग लोग प्रतिमा विराजते थे अब हम लोग इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार भगवान भोलेनाथ के साथ नव देवियों को स्थापित किया गया है इसके पीछे का प्रमुख कारण है कि आदि शक्ति के साथ सभी शक्तियों का होना जरूरी है। हितेश आहूजा ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन भंडारे के रूप में प्रसादी वितरित की जाती है इसके अलावा महा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में थाली सजावट की जाएगी और बेहतर थाली सजावट करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आहूजा ने कहा कि पंचमी से जागरण शुरू होगा और आखिरी दिन नगर भंडारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में इनका मिल रहा विशेष सहयोग
हितेश आहूजा ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में वैसे तो सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है लेकिन सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल थारवानी ,उपाध्यक्ष लेफ्टी भाई, सनी सचदेवा, सनी वाधवानी, हितेश आहूजा, विक्रम देवानी, विकास तलरेजा, विज्जू तलरेजा ,हितेश सचदेवा सहित कई लोगों का विशेष सहयोग है।