
मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन – द बोल्डेस्ट ब्लैक: बोल्ड डिजाइन एलिमेंट्स और स्टाइल से भरपूर कूरो ब्रांडिंग के साथ ऑल-ब्लैक एस्थेटिक
निसान की सभी डीलरशिप और निसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर मात्र 11,000 रुपये में बुकिंग शुरू
नई निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड के तौर पर लाइट सैबर टर्न इंडिकेटर्स के साथ सिग्नेचर ब्लैक एलईडी हेडलैंप, वॉक अवे लॉक एवं एप्रोच अनलॉक के साथ प्रीमियम आई-की, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट डिस्प्ले, सैबल ब्लैक वायरलेस चार्जर व कई अन्य फीचर मिलेंगे
मेड इन इंडिया नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) अब जीएनसीएपी 5-स्टार ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग के साथ विभिन्न सेगमेंट में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी में शुमार हो गई है
इसके अतिरिक्त, निसान ने नई निसान मैग्नाइट लाइन-अप में ऑल-न्यू मेटलिक ग्रे कलर भी पेश किया है
गुरुग्राम, 6 अगस्त। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने आज अपने बहु-प्रतीक्षित निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग की घोषणा की। यह कंपनी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्ट्राइकिंग एवं प्रीमियम, ब्लैक थीम पर आधारित वैरिएंट है। 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ कूरो स्पेशल एडिशन में द बोल्डेस्ट ब्लैक फिलॉसफी को अपनाते हुए बोल्डेस्ट स्टाइलिंग, बेहतरीन इंटीरियर ब्लैक थीम और जापान से प्रेरित डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। नई निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन 11,000 रुपये की आकर्षक कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ग्राहक निसान मोटर इंडिया के किसी अधिकृत डीलरशिप या निसान मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.nissan.in के माध्यम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन का नाम जापानी भाषा से लिया गया है। जापानी में ब्लैक यानी काले को कूरो कहा जाता है। इसमें सॉफिस्टिकेशन और जापान के डिजाइन की झलक दिखेगी। स्पेशल एडिशन की एक अनूठी विजुअल आइडेंटिटी होगी, जिसमें पूरा एक्सटीरियर एवं इंटीरियर ब्लैक होगा, जिससे बाहर और अंदर से प्रीमियम और स्टाइलिश लुक आएगा। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और सहूलियत बढ़ाने के लिए मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन को निसान की वेबसाइट पर फोटोरियलिस्टिक विजुअल्स के साथ प्रभावी 3डी कॉन्फिगरेटर के माध्यम से पेश किया गया है, जिससे इसके फीचर्स अच्छी तरह से देखे जा सकते हैं।
प्रमुख फीचर्स:
• मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन को टर्बो पेट्रोल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल पावरट्रेन, दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है
• लेफ्ट फेंडर पर मैग्नाइट ब्रांडिंग के नीचे खास और एक्सक्लूसिव ‘कूरो’ बैज लगाया गया है
• पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, रेजिन ब्लैक फ्रंट एवं रियर स्किड प्लेट्स, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल, बोल्ड आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील और ब्लैक डोर हैंडल से बढ़ेगी खूबसूरती
• मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन में बेहतर विजिबिलिटी एवं सड़क पर मजबूत प्रजेंस के लिए स्टैंडर्ड फीचर के रूप में लाइट सैबर टर्न इंडिकेटर के साथ सिग्नेचर ब्लैक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं
• मिडनाइट थीम वाले डैशबोर्ड के साथ डार्क थीम इंटीरियर, पियानो ब्लैक फिनिश्ड गियर शिफ्ट गार्निश, पियानो ब्लैक फिनिश्ड स्टीयरिंग इंसर्ट, सन वाइजर्स और डोर ट्रिम्स
• फीचर अपग्रेड के रूप में सैबल ब्लैक वायरलेस चार्जर को स्टैंडर्ड के रूप में और स्टील्थ डैश कैम को एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध कराया गया है
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘नए निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन में बोल्ड डिजाइन एवं रिफाइंड क्राफ्टमैनशिप की झलक दिखती है, जिसे एक अलग, प्रीमियम और फीचर से भरपूर कार को लेकर ग्राहकों की जबर्दस्त मांग को देखते हुए तैयार किया गया है। इससे पिछले निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन को ऑल ब्लैक एस्थेटिक एवं अनूठी आइडेंटिटी के लिए ग्राहकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।’
उन्होंने कहा, ‘नए निसान मैग्नाइट कूरो स्पेशल एडिशन से मैग्नाइट की एसयूवी प्रजेंस और खास बनेगी, साथ ही इससे एक्सेप्शनल वैल्यू, एडवांस्ड इनोवेशन और बिना समझौते के पूरी सुरक्षा को लेकर कंपनी के वादे को भी मजबूती मिलेगी। हाल ही में 5-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग मिलना भारत में ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की स्ट्रेटजी के तहत विश्व स्तरीय प्रोडक्ट देने और संपूर्ण सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस उपलब्धि के मौके पर हमने मैग्नाइट लाइन अप में मेटलिक ग्रे के रूप में नया कलर भी जोड़ा है।’
इसकी अपील को बढ़ाते हुए नई निसान मैग्नाइट को हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो इसे भारत एवं दक्षिण अफ्रीका की सबसे सुरक्षित कारों में शुमार करती है। इस मॉडल ने सबसे भरोसेमंद जीएनसीएपी टेस्ट में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। बेहतर सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार नई निसान मैग्नाइट को अक्टूबर, 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6 एयरबैग, 67 प्रतिशत हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील (>440 एमपीए) से बना बॉडी स्ट्रक्चर, एबीएस + ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्ट, टीपीएमएस समेत 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं।
मैग्नाइट की सफलता और हाल ही में मिली जीएनसीएपी रेटिंग को देखते हुए निसान मोटर इंडिया ने इसमें मेटलिक ग्रे कलर ऑप्शन भी पेश किया है, जिससे ग्राहकों को अपनी पर्सनल स्टाइल के हिसाब से एक नया विकल्प मिलेगा। यह कलर ऑप्शन टेक्ना, टेक्ना + और एन कनेक्टा वैरिएंट्स में मिलेगा।
बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स नई निसान मैग्नाइट एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबकी पसंद बना देते हैं। अपनी बोल्ड रोड प्रजेंस, प्रीमियम फीचर्स और बढ़ती वैश्विक पहुंच के साथ नई निसान मैग्नाइट अब राइट हैंड ड्राइव एवं लेफ्ट हैंड ड्राइव समेत 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है। ज्यादा स्टाइल एवं एक्सक्लूसिव अंदाज के साथ कूरो स्पेशल एडिशन इसकी विरासत को और आगे बढ़ाएगा।