मेड इन इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग

एओपी (एडल्ट आक्युपेंट सेफ्टी) में 5-स्टार रेटिंग और सीओपी (चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी) में 3-स्टार रेटिंग के साथ-साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में नई निसान मैग्नाइट को मिली 5-स्टार रेटिंग
मेड-इन-इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट (आरएचडी) अब जीएनसीएपी 5-स्टार ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग के साथ संपूर्ण सुरक्षा के मामले में अपने सेगमेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका में बिकने वाली सर्वाधिक सुरक्षित एसयूवी में शामिल हो गई है
• वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई नई निसान मैग्नाइट में रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर और 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती है ज्यादा सुरक्षा
• नई निसान मैग्नाइट को बेहतर सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें ड्राइवर, पैसेंजर एवं सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
गुरुग्राम, 26 जुलाई। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई निसान मैग्नाइट को ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा ओवरऑल सेफ्टी (संपूर्ण सुरक्षा) के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिलने की जानकारी दी है। नई निसान मैग्नाइट को चेन्नई प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाता है और इसे आरएचडी एवं एलएचडी बाजारों के लिए निसान मोटर इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है। नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बेचा जाता है। जीएनसीएपी की तरफ से इसका परीक्षण किया गया और इसे वयस्कों की सुरक्षा के मामले में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग एवं बच्चों की सुरक्षा के मामले में 3-स्टार रेटिंग मिली। साथ ही यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।
नई निसान मैग्नाइट को सख्त परीक्षण से गुजारा जाता है, जिसमें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (वयस्कों की सुरक्षा), बच्चों की सुरक्षा एवं सेफ्टी असिस्ट फीचर्स का मूल्यांकन शामिल है। इस गाड़ी ने सभी श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो इसकी मजबूती, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स एवं ड्राइवर व पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार इनोवेटिव डिजाइन का प्रमाण है। अक्टूबर, 2024 में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट में 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें 6 एयरबैग, 67 प्रतिशत हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील से बना बॉडी स्ट्रक्चर (>440 एमपीए), एबीएस + ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्ट, टीपीएमएस जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में सभी मॉडल्स के लिए फ्रंटल एवं साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन के साथ-साथ ईएससी का मूल्यांकन किया गया। बेहतर स्टार रेंटिंग्स (**) वाले वाहनों में पैदल चलने वालों की सुरक्षा और साइड पोल इंपैक्ट प्रोटेक्शन एसेसमेंट की भी जरूरत होती है।
इस उपलब्धि को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, ‘हमें अपनी मेड इन इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग मिलने की खुशी है। सुरक्षा हमारी इंजीनियरिंग के केंद्र में है और ग्राहकों को सुरक्षित, भरोसेमंद, टेक्नोलॉजी के स्तर पर उन्नत एवं सुरक्षित वाहन देने की हमारी प्रतिबद्धता में इसकी झलक दिखती है। हमारी वन कार, वन वर्ल्ड स्ट्रेटजी के तहत निसान घरेलू एवं निर्यात बाजारों के लिए भारत में सर्वोच्च गुणवत्ता वाली एवं सबसे सुरक्षित कारें बनाने व बेचने के लिए प्रतिबद्ध है।’
नई निसान मैग्नाइट में मल्टीपल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), व्हीकल डायनामिक कंट्रोल व अन्य समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे हर सफर में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है। रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ इससे बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होती है। मैग्नाइट की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसे खास विकल्प बना देते हैं।
सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां अब इसके सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में उपलब्ध हैं। इससे हर सफर न केवल आरामदायक हुआ है, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित भी हुआ है।