गुरुग्राम, 11 दिसंबर । निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज डायरेक्टर – डीलर नेटवर्क डेवलपमेंट एंड कस्टमर क्वालिटी ट्रेनिंग (डीएनडी-सीक्यूटी) के रूप में अभिषेक अरोड़ा की नियुक्ति और भूमिका विस्तार की घोषणा की। यह नियुक्ति 14 नवंबर, 2024 से प्रभावी हो गई है। वह अपनी वर्तमान भूमिका डायरेक्टर – ट्रांसफॉर्मेशन एंड न्यू प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे। अपनी नई भूमिका में अभिषेक ब्रांड के चैनल डेवलपमेंट और मैनेजमेंट का नेतृत्व करेंगे। इसके तहत वह नेटवर्क डेवलपमेंट और कारोबार से जुड़ी रणनीतिक पहलों का संचालन करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निसान अपने आगामी उत्पादों के लिए भविष्य की दृष्टि से तैयार रहे। प्रीमियम ऑटोमोटिव नेटवर्क के प्रबंधन में उनकी गहरी विशेषज्ञता से निसान के इंडिया सीबीयू व्यवसाय में महत्वपूर्ण मूल्य सृजित होगा, जिससे बाजार में निसान की उपस्थिति और मजबूत होगी।
अभिषेक सितंबर, 2024 में डायरेक्टर – ट्रांसफॉर्मेशन एंड न्यू प्रोजेक्ट्स के रूप में निसान से जुड़े थे और उन्हें अक्टूबर, 2024 में डायरेक्टर – डीएनडीसीक्यूटी का अंतरिम प्रभार सौंपा गया था। वह अब डीएनडी-सीक्यूटी फंक्शन का पूर्णकालिक नेतृत्व करेंगे और साथ ही साथ ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट्स का प्रबंधन भी करते रहेंगे। अपनी पिछली भूमिका में ऑडी इंडिया के साथ उन्होंने नेटवर्क डेवलपमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, सेल्स ट्रेनिंग और यूज्ड कार बिजनेस जैसे प्रमुख कार्यों का नेतृत्व किया था। ऑडी से पहले अभिषेक ने जनरल मोटर्स, टाटा मोटर्स और होंडा मोटरसाइकिल्स के साथ काम किया है, जिससे चैनल सेल्स, प्लानिंग एवं प्रीमियम कार नेटवर्क के प्रबंधन में उनकी विशेषज्ञता समृद्ध हुई है।
नियुक्ति और भूमिका विस्तार पर निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ वत्स ने कहा, “निसान में डायरेक्टर – डीएनडी-सीक्यूटी के रूप में अभिषेक अरोड़ा का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। वह ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारियों के साथ-साथ नई भूमिका भी संभालेंगे। हमें विश्वास है कि प्रीमियम ऑटोमोटिव स्पेस में उनका व्यापक अनुभव और रणनीतिक नेतृत्व हमारी नेटवर्क क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हम लोकलाइज्ड एवं सीबीयू प्रोडक्ट्स के माध्यम से इस डायनामिक मार्केट में आगे बढ़ने एवं सफल होने के लिए काम कर रहे हैं और ऐसे में उनके नेतृत्व से यह सुनिश्चित होगा कि हम अपने आगामी प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग एवं ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
यह नियुक्ति नेटवर्क डेवलपमेंट, ग्राहक गुणवत्ता एवं अनुभव में उत्कृष्टता पर निसान के फोकस को दिखाती है, जिससे कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ आगे बढ़ते हुए व्यावसायिक निरंतरता सुनिश्चित कर सके।
Leave a Reply