मेड-इन-जापान सीबीयू के तौर पर भारत में लॉन्च हुई निसान एक्स-ट्रेल
- *
वैरिएबल कंप्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया के पहले प्रोडक्शन इंजन से लैस एक्स-ट्रेल को 49.92 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है
• अपने सेगमेंट का इकलौता ‘मेड-इन-जापान’ प्रोडक्ट है एक्स-ट्रेल जिसे भारत में पेश किया जा रहा है, निसान एक्स-ट्रेल ने भारत में पहले सीबीयू के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है
• वैरिएबल कंप्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया के पहले प्रोडक्शन इंजन से लैस एक्स-ट्रेल से मिलेगी अनूठी पावर और फ्यूल इफिशिएंसी
• अभी 150 से ज्यादा बाजारों में उपलब्ध एक्स-ट्रेल की अब तक 78 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है
• 4,50,000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री के साथ 2023 में इसे सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 ग्लोबल एसयूवी में जगह मिली थी
• अनूठी टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ नई निसान एक्स-ट्रेल की बुकिंग 1,00,000 रुपये के डिपोजिट के साथ 26 जुलाई से शुरू हो गई है
गुरुग्राम, 2 अगस्त, 2024: निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने आज भारत में ‘मेड इन जापान’ ऑल न्यू जनरेशन-4 एक्स-ट्रेल की कीमत का एलान किया। नई एक्स-ट्रेल को भारत में 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वैरिएबल कंप्रेशन टर्बो टेक्नोलॉजी से लैस एक्स-ट्रेल को ऑटोमोटिव के दीवानों और ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो वर्सटैलिटी (विविधता), रिलायबिलिटी (भरोसा) और प्रैक्टिकैलिटी (व्यावहारिकता) का बेहतरीन मेल चाहते हैं।
नई निसान एक्स-ट्रेल के लिए 1,00,000 रुपये के एडवांस डिपोजिट के साथ 26 जुलाई से बुकिंग शुरू हो गई है। इसी के साथ ग्राहकों को एक्सीलेंस के मामले में एक्स-ट्रेल की दो दशक की मजबूत विरासत को अनुभव करने का मौका मिल रहा है। चौथी पीढ़ी की एक्स-ट्रेल को अनूठी राइड एवं हैंडलिंग के साथ प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है। इसके इंटीरियर को संतुलित तरीके से रिफाइन किया गया है, जिससे रोजाना की जरूरतों के हिसाब से कई अलग तरह की क्षमता का अनुभव होता है। भारत में एक्स-ट्रेल के साथ 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की वारंटी और 3 साल का फ्री रोडसाइड असिस्टेंस मिलेगा। प्रोडक्ट पर 2 से 5 साल के लिए पीएमपी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
नई निसान एक्स-ट्रेल में दुनिया का पहला प्रोडक्शन वैरिएबल कंप्रेशन इंजन है, जिससे बेहतरीन पावर और फ्यूल इफिशिएंसी मिलेगी। इस एसयूवी में तीसरी पीढ़ी का नवीनतम एक्सट्रॉनिक सीवीटी है, जिसमें डी-स्टेप लॉजिक कंट्रोल एवं पैडल शिफ्टर्स है, जिससे शिफ्टिंग आसान होती है और एक्सलरेशन बढ़ता है। इसके अतिरिक्त, 12 वोल्ट एएलआईएस (एडवांस्ड लिथियम आयन बैटरी सिस्टम) माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से टॉर्क असिस्ट, एक्सटेंडेड आइडल स्टॉप, क्विक रीस्टार्ट और कार्बन डाई ऑक्साइड के कम उत्सर्जन जैसे फायदों के साथ ईंधन के किफायती प्रयोग में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। एक्स-ट्रेल वर्तमान समय में भारत में अपने सेगमेंट में एकमात्र जापानी सीबीयू है।
निसान इंडिया ऑपरेशन के प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘नई निसान एक्स-ट्रेल ने दुनिया के पहले निसान पेटेंटेड वैरिएबल कंप्रेशन टर्बो इंजन के साथ भारत में कदम रख दिया है। इससे सॉफिस्टिकेटेड, वर्सटाइल और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। 2023 में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी में शुमार रही एक्स-ट्रेल भारत में अपने ग्राहकों को एडवांस्ड ऑटोमोटिव एक्सीलेंस देने की निसान की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’
‘हम मानते हैं कि हमारे भारतीय ग्राहक महत्वाकांक्षी है और उन्हें वैश्विक स्तर पर सराहे गए एसयूवी प्रोडक्ट की जरूरत है। चौथी पीढ़ी की इस नई एक्स-ट्रेल के साथ हमने भारत में अपने सीबीयू बिजनेस को फिर शुरू किया है। यह आगामी वर्षों में भारत में प्रीमियम डिजाइन, स्पेशियसनेस, कंफर्ट और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च किए जाने वाले कई प्रोडक्ट्स की कड़ी में से पहला प्रोडक्ट है।’
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘चौथी पीढ़ी की नई एक्स-ट्रेल की लॉन्चिंग हमारे लिए उल्लेखनीय कदम है। यह न केवल हमारे सीबीयू कारोबार की रीलॉन्चिंग का प्रतीक है, बल्कि भारत में हमारे प्रोडक्ट ऑफेंसिव की शुरुआत भी है। इसके पीछे हमारा फोकस जापान के बेहतरीन मोटरिंग डीएनए, क्राफ्टमैनशिप और निसान की वैश्विक टेक्नोलॉजी के साथ वैश्विक पोर्टफोलियो में से निसान की सर्वश्रेष्ठ एसयूवी को पेश करना है। भारत में सीबीयू कारोबार की रीलॉन्चिंग को लेकर मिली शानदार प्रतिक्रिया और प्री-बुकिंग से हम उत्साहित हैं। अगस्त से एक्स-ट्रेल की डिलीवरी करने के लिए कम पूरी तरह तैयार हैं।’
वैश्विक स्तर पर निसान एक्स-ट्रेल टॉप परफॉर्मर रही है। 4,50,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री के साथ यह 2023 में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी में शुमार रही थी। यह अभी 150 से ज्यादा बाजारों में उपलब्ध है और अपनी शुरुआत से अब तक इसने 78 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का उल्लेखनीय पड़ाव पार किया है। एक्स-ट्रेल के लाइनअप में तीन वैरिएंट हैं: ट्रेडिशनल इंटर्नल कंबश्शन इंजन (आईसीई), आईसीई माइल्ड हाइब्रिड और अत्याधुनिक ई-पावर मॉडल।
एक्स-ट्रेल को तीन शानदार रंगों: शैंपेन सिल्वर, पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। देशभर में निसान की सभी डीलरशिप और निसान की वेबसाइट https://book.nissan.in/ पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू है।