सोशल मीडिया पर छाया निटर भोपाल, HEI अभियान में मिला प्रथम स्थान
NITTTR भोपाल हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स की सक्सेस स्टोरीज अभियान में रहा देश भर में रहा प्रथम

शिक्षा मंत्रालय ने जारी की गई रिपोर्ट
भोपाल। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR), भोपाल ने देश भर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों की उपलब्धियों को उजागर करने वाले “HEI Success Stories” अभियान में अपनी प्रभावशाली डिजिटल उपस्थिति और उत्कृष्ट कार्यों के बल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। यह रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने हाल ही में जारी की हे। 18 नवम्बर 2024 से 13 मई 2025 तक चले इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कुल 58 पोस्ट्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा की गईं। इस अभियान में निटर भोपाल को अपने योगदान और गतिविधियों के लिए 2,39,100 इम्प्रेशंस प्राप्त हुए, जिससे वह सभी संस्थानों में शीर्ष स्थान पर रहा। इसके बाद क्रमशः आईआईटी खड़गपुर (2,32,800), केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु (2,24,200), आईआईएम अहमदाबाद (1,88,000) और केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर (1,72,100) का स्थान रहा। हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स की सक्सेस स्टोरीज अभियान का उद्देश्य देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की सक्सेस स्टोरीज को सामने लाकर उनके श्रेष्ठ अनुभवों, नवाचारों और उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करना था । इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने कहा की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि NITTTR भोपाल, न केवल तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है, बल्कि वह भारत में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता और नेतृत्व का सशक्त प्रतीक बन चुका है। संस्थान के डीन एवं पीआरओ प्रो. पी.के. पुरोहित ने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का भी प्रमाण है कि हमारी गतिविधियाँ आम जनता और शैक्षणिक समुदाय के बीच सार्थक रूप से पहुँच रही हैं। यह सफलता हमारे पूरे संस्थान की सामूहिक प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता की परिणति है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने संस्थान के मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्यों प्रो. पी.के. पुरोहित, श्री जीतेन्द्र चतुर्वेदी,श्री संजय त्रिपाठी एवं श्रीमती बबली चतुर्वेदी को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।