भोपाल जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में मना नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने का जश्न
प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार, प्रदेश सचिव मिस्बाह उल हसन ,प्रदेश महासचिव शोभाल सिंह सिसोदिया और भोपाल जिला अध्यक्ष नईम उर रहमान रहे मौजूद


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने का जश्न मनाया गया। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़ों के बीच प्रदेश के संगठन मंत्री आलोक कुमार, प्रदेश सचिव मिस्बाह उल हसन, प्रदेश महासचिव शोभाल सिंह सिसोदिया और भोपाल जिला अध्यक्ष नईम उर रहमान सहित कई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जयकारों के साथ खुशियां मनाई गई और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन रहे हैं यह जदयू परिवार के लिए गर्व का दिन है नीतीश जी बिहार की जनता की खुशहाली के लिए और अधिक बेहतर करेंगे और बिहार विकसित राज्यों में शामिल होगा। वही जदयू के प्रदेश सचिव मिस्बाह उल हसन ने कहा कि हम लोग आज कार्यालय में जश्न मना रहे हैं पार्टी की बिहार में जीत हुई और नीतीश कुमार जी ने सीएम पद की शपथ लेकर इतिहास रचा है हम आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड को मध्य प्रदेश में भी तीसरे विकल्प के रूप में तैयार करने के लिए प्रयास रत हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव शोभाल सिंह सिसोदिया ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड की बड़ी जीत के लिए बिहार की जनता और वहां के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। भोपाल जिला अध्यक्ष सैयद नईम उर रहमान ने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार विकास के पद पर अग्रसर है उनके रिकॉर्ड जीत इसी बात का प्रतीक है।


