किसी भी आई ए एस अधिकारी को एक से अधिक निगम मंडलों का प्रभार नही दिया जाये
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने आई ए एस अधिकारी को एक से अधिक निगम मंडलों सहकारी संस्थाओ मे प्रभार देने का कड़ा विरोध किया है कर्मचारी नेता बाजपेई एवं वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने बताया कि अक्सर यह देखा जाता है कि आई ए एस अधिकारी को एक से अधिक निगम मंडलों का प्रभार देने से निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं का कार्य अस्त व्यस्त हो जाता है जिसकि वजह से निगम मंडलों का कार्य प्रभावित होता है उस संस्था के अधिकारी कर्मचारी मनमानी तरीके से फिजूल खर्च एवं वित्तीय अनियमित्ता के साथ भ्रष्ट्राचार करते हैं परिणामस्वरूप निगम मंडल आर्थिक स्थित खराब होने लगती है और निगम मंडल घाटे पर चले जाते हैं जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नही है । अत: निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य सचिव महोदय प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से अनुरोध किया है कि किसी भी आई ए एस अधिकारी को एक से अधिक निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं का प्रभार नही दिया जाये ।