खबर
नोएडा इंजीनियर मौत मामला: 12 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार ठहराए, SIT ने यूपी सरकार को सौंपी रिपोर्ट
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जिसमें सुरक्षा उपायों की कमी और बचाव कार्य में देरी को मुख्य कारण बताया गया है। 12 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार ठहराए गए हैं।
नोएडा सेक्टर-150 हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर विशेष जांच दल (एसआईटी) की तरफ से अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने की सूचना है। यह रिपोर्ट सौंपने से पहले एसआईटी में शामिल अधिकारियों ने बुधवार देर शाम तक नोएडा प्राधिकरण से कई सवालों पर जवाब लिए हैं।
सूत्रों की मानें तो एसआईटी ने रिपोर्ट में हादसे के कारण के तौर पर सुरक्षा उपाय न होने और बचाव में देरी को भी माना है। अलग-अलग स्तर पर इसके लिए कौन से अधिकारी व विभाग जिम्मेदार थे। उनका जिक्र किया गया है। प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन से 12 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पूरी जांच के शिकंजे में फंसते दिख रहे हैं।



