1 नहीं 31 युवाओं को मिलेगा समिति सेवा का मंच

1 नहीं 31 युवाओं को मिलेगा समिति सेवा का मंच
श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि (६३) भोपाल के द्विवार्षिक अध्यक्ष पद का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव दिनांक 31/8/2025 को श्री गुफा मंदिर, लालघाटी की पावन एवं पवित्र भूमि पर होने जा रहा है । लेकिन प्रश्न यह उठता है कि मुझे यह चुनाव क्यों लड़ना पड़ा?
सन 2022 में मुझे समिति अध्यक्ष पद का चुनाव कराने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया था आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक और निर्विवाद सम्पन्न हुई ।किन्तु, मैंने यह अनुभव किया कि समिति में केवल अध्यक्ष पद का चुनाव होने के कारण समाज सेवा का संकल्प युवापीढ़ी के लिए अधूरा रह जाता है समिति के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए अब तक किसी भी पूर्व अध्यक्ष द्वारा कोई सार्थक और निर्णायक कदम नहीं उठाया गया ।
🚩इसी सोच के साथ मैंने एक कार्ययोजना तैयार की और यह चुनाव लड़ने का निर्णय लिया 🚩
🚩श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि एक पंजीकृत संस्था है, जिसके संविधान के अनुसार समिति संचालन हेतु 30 पद निर्धारित हैं इनमें
12 उपाध्यक्ष 1 महामंत्री
8 मंत्री 1 कोषाध्यक्ष
1 सह-कोषाध्यक्ष 1 भंडारी
1 सह-भंडारी 1 प्रचार मंत्री
1 प्रवक्ता 1 कार्यालय मंत्री
1 सह-कार्यालय मंत्री 1 आय-व्यय निरीक्षक🚩
🚩यदि अगला चुनाव इन सभी पदों पर, समिति संविधान में संशोधन कर, एक साथ कराया जाएगा तो हिन्दू समाज के केवल 1 नहीं बल्कि 31 युवाओं को समिति में चुनाव लड़कर समाज सेवा का संकल्प पूरा करने का अवसर मिलेगा । 🚩
🚩पूर्व में, कई बार ऐसा हुआ कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी समिति अध्यक्ष चुनाव धनराशि की कमी के कारण समय पर नहीं करा सके। तत्कालीन अध्यक्ष को यह तथ्य समाचार पत्रों के माध्यम से हिन्दू समाज के सामने स्पष्ट करना पड़ा।🚩
🚩मेरा संकल्प है कि भविष्य में ऐसा न हो यदि आगामी चुनाव अध्यक्ष पद सहित सभी 30 कार्यकारिणी पदों पर एक साथ होंगे तो समिति अध्यक्ष को पैसों की कमी के कारण चुनाव कराने की चिंता कभी नहीं करनी पड़ेगी चुनाव समय पर होते रहेंगे और समिति की गरिमा बनी रहेगी।🚩
🚩लेकिन यह सब तभी संभव होगा जब आप चाहेंगे🚩
🚩अतः दिनांक 31/8/2025 को मतपत्र क्रमांक (2) पर मोहर लगाकर अपना अमूल्य मत देकर मुझे यह शक्ति प्रदान करें ।🚩
🚩आपको मेरा वचन है कि इस निर्णय को लागू करने में मुझे पूरे 2 वर्ष का समय नहीं लगेगा ।🚩
🚩आपके आशीर्वाद से अध्यक्ष बनते ही, मात्र 21 दिन में होने वाली पहली साधारण सभा में प्रस्ताव पारित कर, नई चुनाव प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा समिति हित में लिए गए ये निर्णय शीघ्र ही आपके सामने परिणाम स्वरूप प्रस्तुत होंगे ।
🚩🚩 जय जय श्रीराम 🚩🚩🚩
आपके मत-आशीर्वाद की अभिलाषा के साथ*
आपका अपना
एड. दीपेश श्रीवास्तव✍🏻🚩