खबरमध्य प्रदेश

अब जुड़वायें बहू का नाम , एसआईआर में करें यह काम – सारिका

विवाह संस्‍कार के बाद बहू के लिये अब मतदाता संस्‍कार – सारिका वैवाहिक मुहूर्त के साथ बहू का नाम मतदातासूची मे जुड़वाने निकाले मुहुर्त – सारिका सारिका मतदाता बन्‍नी गीत गाकर बता रही है, अब जुड़वायें बहू का नाम मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन मे विशेष जागरूकता कार्यक्रम

अब वैवाहिक मुहुर्त आरंभ होने जा रहे है और इस दौरान आपके घर में बहू के गृह प्रवेश संस्‍कार के बाद अब आ रही है बारी , आपके परिवार के साथ अपना लोकतांत्रिक अधिकार को पाने की , ताकि अब नये घर के लिये जनप्रतिनिधि चुनने में उसका भी योगदान हो । इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की स्‍वीप आईकॉन सारिका ने नवबधुओं के लिये विशेष जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता नाम स्‍थानांतरण की प्रक्रिया की जानकारी दी ।

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन मे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि अगर शादी के पहले अगर लड़की का नाम मायके की मतदाता सूची मे था तो बीएलओ फार्म 8 की मदद से मतदाता शिफ्टिंग के अंतर्गत बहु का नाम अब विवाह बाद के नये पते पर स्‍थानांतरित करेंगे । वहीं दूसरी ओर फॉर्म-6 नए मतदाताओं के लिए होता है जो पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं। यह प्रक्रिया आप ऑनलाइन या ऑफलाइन पूरी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को समझाने सारिका वैवाहिक बन्‍नी लोकगीत गाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही है।

सारिका ने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि शादी के बाद उनका नाम पुरानी जगह से हटाकर ससुराल की मतदाता सूची में सही ढंग से जोड़ दिया जाए, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

तो तैयार हो जाईये बहू को अब आपके परिवार के साथ लोकतंत्र का अधिकार पाने के लिये मतदाता सूची में नाम स्‍थानांतरित करवाने के लिये या नाम जुड़वाने के लिये ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button