संगठन का अब सिर्फ एक ही काम, शिक्षकों को दिलाएंगे उच्च पदनाम

– शिक्षक कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने की बैठक
भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रेसिडेंट नवनीत चतुर्वेदी ने बैठक कर शिक्षकों को उच्च परिणाम दिलाने की रणनीति बनाई है। चतुर्वेदी ने कहा है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा समस्त कर्मचारियों के लिए उच्च पदनाम प्रदान करने के आदेश प्रसारित किए थे। जिसमें मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षक प्रधानाध्यापक को विभाग द्वारा लाभ नहीं किया जा रहा है । करीब 10000 ऐसे शिक्षक हैं। जिनकी काउंसलिंग हो गई, लेकिन उन्हें उच्च पदनाम नहीं मिला है। चतुर्वेदी ने कहा है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा समस्त राज्य कर्मचारियों के लिए 35 साल की सेवा पूर्ण करने के बाद चतुर्थ समय मान वेतनमान का लाभ देने हेतु पात्र मान्य किया है। यह लाभ भी शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संवर्ग को देने से वंचित क्यों किया जा रहा है। जबकि अन्य कर्मचारियों को विभाग द्वारा यह लाभ दिया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने मांग की है कि अति शीघ्र शिक्षा विभाग सहायक शिक्षक/उच्च श्रेणी शिक्षक-प्रधानाध्यापक वर्ग को भी 35 साल की सेवा उपरांत चतुर्थ समय मान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाना चाहिए।