एलएनसीटी विश्वविद्यालय में एनएसएस ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस


एलएनसीटी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों तथा अन्य छात्र-छात्राएं ने राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों तथा विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा महापुरुष स्वामी विवेकानंद के जीवन तथा दर्शन पर प्रकाश डाला गया तथा देश के सभी युवाओं को उनके मार्ग पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विषयों पर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर 200 से ज्यादा युवा छात्र-छात्राओं ने कठौतिया वन्य क्षेत्र में साहसिक एवं रोमांचक ट्रैकिंग गतिविधि करते हुए अपने जोश का परिचय दिया। इस ट्रैकिंग का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण की रक्षा हेतु अपने मानवीय कर्तव्य के प्रति जागरूक करना था। स्वयंसेवकों तथा सभी युवाओं ने जल, जंगल और जमीन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली।
कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान सभी को स्वल्पाहार वितरण किया गया। इस आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों के अतिरिक्त आयुर्वेद, कृषि तथा पैरामेडिकल महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित प्राध्यापकगण भी शामिल हुए। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आयोजन का सफल समन्वय होने पर आभार ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम की पूर्णता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, सचिव डॉ अनुपम चौकसे, कुलपति डॉ नरेंद्र कुमार थापक तथा कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सोनी ने विश्वविद्यालय के सभी युवाओं को युवा दिवस की बधाई देते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार रूप में लाने हेतु आह्वान किया।



