खबरमध्य प्रदेश
एनएसएस ने मुझे समाज सेवा और नेतृत्व का अवसर दिया” – राकेश पंडित

भोपाल। पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय हमीदिया महाविद्यालय के स्वयंसेवक राकेश पंडित ने शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा के कार्य करने का अनुभव प्रदान करता है राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि एनएसएस से जुड़कर उन्हें समाज सेवा के अनेक अवसर मिले।राकेश ने राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविरों में दो बार और राष्ट्रीय एकता शिविरों में भाग लिया। उन्होंने बाल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, शिक्षा , एचआईवी एड्स जागरूकता रक्तदान और स्वच्छता जैसे अभियानों में सक्रिय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस ने उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित की और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। “मुझे गर्व है कि मैंने अपने महाविद्यालय और राज्य का नाम रोशन किया,” राकेश ने कहा।