एनएसयूआई ने LNCT कॉलेज में जबरन भाजपा की सदस्यता के खिलाफ की शिकायत, FIR दर्ज कराने की मांग की
भोपाल – आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की भोपाल जिला इकाई ने बिलकिरिया थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें LNCT कॉलेज प्रशासन पर छात्रों से जबरन भाजपा की सदस्यता लेने के आरोप लगाए गए हैं। NSUI भोपाल जिला अध्यक्ष, अक्षय तोमर, ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों को धमकाकर उनके मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा रहा है और जबरन ओ.टी.पी. लेकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई जा रही है।अक्षय तोमर के अनुसार, मना करने पर छात्रों को गरबा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका जा रहा है और उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में असफल करने की धमकियाँ दी जा रही हैं। अक्षय तोमर ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है जो छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन के खिलाफ तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज की जाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। तोमर ने कहा, “हमारा देश लोकतांत्रिक है, और हर नागरिक को अपनी मर्जी से किसी संगठन की सदस्यता लेने का अधिकार है। इस तरह का दबाव बनाना छात्रों के आत्मसम्मान के खिलाफ है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”तोमर ने इस मुद्दे पर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में छात्रों को इस प्रकार की प्रताड़ना का सामना न करना पड़े अगर कार्यवाही नहीं की गई तो NSUI उग्र प्रदर्शन करेंगी ।