प्रदेश में डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से NSUI की तत्काल सक्त कार्यवाही की मांग
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर हमीदिया हॉस्पिटल की सुरक्षा एजेंसी को ब्लेक लिस्ट करने मांग की
भोपाल – मध्यप्रदेश में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को लेकर NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
उन्होंने लिखा कि कल देर रात राजधानी भोपाल के सब से बड़े शासकीय हॉस्पिटल हमीदिया में सेवा प्रदान कर रहे ड्यूटी डॉक्टरों एव नर्सिंग स्टाफ पर हुए हमले ने चिकित्सा समुदाय में भय और असुरक्षा की स्थिति पैदा कर दी है। इस घटना ने राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर किया है।
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि डॉक्टर समाज की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, लेकिन यदि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तो प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। हमीदिया अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है, क्योंकि हमले के दौरान सुरक्षा कर्मी निष्क्रिय बने रहे ।
NSUI की प्रमुख मांगें:
1. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल की सुरक्षा एजेंसी को तत्काल हटाकर ब्लैकलिस्ट किया जाए।
2. सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
3. डॉक्टर एव मेडिकल स्टाफ पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए।
4. चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएं।
रवि परमार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो NSUI प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दिन रात सेवा दे रहे समस्त मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।
भवदीय
रवि परमार
मो. 9669083153