नर्सिंग घोटाले को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात हेतु NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने भेजा ई-मेल, भोपाल आगमन पर प्रतिनिधिमंडल के लिए समय मांगा

भोपाल:- मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार और लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी को ई-मेल भेजकर 3 जून को भोपाल आगमन के दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल की उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा है। राहुल गांधी को संबोधित ई-मेल में रवि परमार ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार भयावह स्तर तक पहुंच चुका है, जिसमें भाजपा नेता समेत शिक्षा माफिया , प्रशासनिक अधिकारी और यहां तक कि सीबीआई के अधिकारी भी संलिप्त पाए गए हैं।उन्होंने उल्लेख किया कि भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश चरण के दौरान उन्होंने नर्सिंग छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री राहुल गांधी से भेंट कर इस गंभीर मुद्दे की जानकारी दी थी।रवि परमार ने बताया कि बीते चार वर्षों में उन्होंने इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर व्यापक प्रमाण एकत्र किए हैं, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल हैं:
कई नर्सिंग कॉलेज बिना किसी भवन या केवल दो कमरों में संचालित हो रहे थे ।
फर्जी फैकल्टी बड़े पैमाने पर कालेजों में फर्जी फैकल्टी पाएं गई ।
उच्च न्यायालय द्वारा 2020-21 में पंजीकृत 670 कॉलेजों की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें 200 ही सूटेबल निकले ।
इतिहास में पहली बार सीबीआई के अधिकारी रिश्वत लेकर जांच प्रभावित करने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार हुए हैं।
रवि परमार ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वे इस गंभीर और राष्ट्रव्यापी प्रभाव वाले मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठाने में सहायता करें। उन्होंने कहा कि यह मामला लाखों नर्सिंग छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है और राहुल गांधी का समर्थन इस संघर्ष को नई दिशा देगा।
रवि परमार ने आशा जताई है कि श्री राहुल गांधी भोपाल प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर छात्रों की बात सुनेंगे और इस लड़ाई को मजबूती देंगे।