आरजीपीवी विवि में छात्रों के बीच बढ़ते तनाव पर एनएसयूआई सख्त, जांच समिति गठित कर 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
*आरजीपीवी विश्वविद्यालय की प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ NSUI का बड़ा कदम, छात्र विवादों की जांच के लिए गठित की समिति*
*राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच बढ़ते विवादों को लेकर NSUI ने गठित की जांच समिति*
भोपाल- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), भोपाल के छात्रावासों एवं विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच बढ़ती आपसी कहासुनी , टकराव और लड़ाई की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन भोपाल के जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर द्वारा एक विशेष जांच समिति का गठन किया गया ।इस समिति का उद्देश्य घटनाओं की निष्पक्ष , तथ्यपरक और गोपनीय जांच करते हुए जिम्मेदार तत्वों की पहचान करना तथा छात्र हितों की रक्षा सुनिश्चित करना है।जांच समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमित हाटिया जिला महासचिव अनिमेष गोल्डी जिला सचिव हर्ष प्रसाद आरजीपीवी विश्वविद्यालय एनएसयूआई प्रभारी हिमांशु तिवारी एनएसयूआई अध्यक्ष आरजीपीवी विश्वविद्यालय रोशन आर्य हैं ।उपरोक्त समिति 15 दिनों के भीतर घटनाओं से संबंधित सभी पहलुओं की जमीनी जांच कर अपनी रिपोर्ट एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार और जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर को सौंपेगी।प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के हितों की रक्षा और शांतिपूर्ण शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, भय का माहौल या द्वेष की भावना को संगठन सहन नहीं करेगा।
जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि एनएसयूआई द्वारा यह जांच समिति इसलिए गठित की गई है क्योंकि लंबे समय से राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच विवाद और टकराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा इन मामलों में ना तो कोई ठोस कार्रवाई की गई है और ना ही शांति बहाली के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। प्रशासनिक उदासीनता के कारण छात्रों में असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है, जिसे एनएसयूआई किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करता।