बिज़नेस

ओडिसी इलेक्ट्रिक और सन मोबिलिटी ने दुनिया भर के बाजारों में इलेक्ट्रिक गाडि़यों को अपनाने में तेजी लाने के लिए साझेदारी की

इस साझेदारी से दुनिया भर में इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर से आवागमन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा, इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में बैटरी स्वैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा

मुंबई, 8 अगस्त 2024 : ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्स ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, वैडर एसएम के निर्यात के लिए बैटरी स्वैपिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत ओडिसी इलेक्ट्रिक का लक्ष्य अपनी रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बनाई गई बाइक को सन मोबिलटी की आधुनिक बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी से लैस कर दुनिया भर के बाजारों में उतारना है। यह पार्टनरशिप दुनिया भर में ओडिसी इलेक्ट्रिक के लिए अपना विस्तार करने और दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

वैडर एसएम सन मोबिलिटी की दो स्मार्ट बैटरियों से लैस है। इन्हें एआईएस-156 से मान्यता मिली है। यह पोर्टेबल है। इन्हें सन मोबिलिटी के क्विक इंटरचेंज स्टेशन पर बदला जा सकता है। वैडर एसएम में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 4000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर्स से संचालित है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है। बैटरी बदलने पर यह 130 किमी की रेंज देता है। वैडर एसएम में इको, पावर, स्पोर्ट्स, रिवर्स और पार्किंग मोड में क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी गई है। वैडर एसएम में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बिल असिस्ट, एनर्जी रिजेनरेशन जैसे एडवांस फीचर्स के साथ बिल्ट-इन प्रोटेक्‍शन सर्किट के साथ सीएएन कम्युनिकेशन की सुविधा दी गई है, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

इस साझेदारी में सन मोबिलिटी के नए बैटरी स्वैपिंग प्लैटफॉर्म की सुविधा का लाभ उठाकर अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया समेत दुनिया भर के बाजारों में ओडिसी इलेक्ट्रिक के वैडर एसएम इलेक्ट्रिक बाइक की पहुंच और उपभोक्ता सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसका निर्माण बैटरी-ऐज़-ए-सर्विस मॉडल (बीएएएस) के तौर पर किया जाएगा। इन वाहनों का निर्माण गुजरात के अहमदाबाद स्थित ओडिसी के प्लांट में किया जाएगा।

इस समय सन मोबिलिटी अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में पायलट आधार पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना कर रही है, जिससे राइडर्स को जल्दी-जल्दी और सुविधाजनक तरीके से बैटरी बदलने की सुविधा मिल सके। यह इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिक के लिए अग्रिम लागत, रेंज की चिंता और चार्जिंग में लगने वाले लंबे समय की प्रमुख चिंताओं को दूर करती है।

ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के श्री नेमिन वोरा ने कहा, “हमें इलेक्ट्रिक गाडि़यों के बाजार में निर्यात की काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। हमारा लक्ष्य विश्व स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में अपना योगदान देना है। यह साझेदारी दुनिया भर में लोगों को बड़े पैमाने पर स्थायी गतिशीलता के समाधान प्रदान करने की दिशा में हमारे नेतृत्व की प्रतिबद्धता को उभारता है। सन मोबिलिटी के साथ इस साझेदारी से हम अपने प्रमुख प्रॉडक्ट वैडर एसएम को दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में पहुंचाने के लिए सन मोबिलिटी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।“

सन मोबिलिटी के को-फाउंडर और कार्यकारी निदेशक श्री अजय गोयल ने कहा, “हमें ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्स के साथ साझेदारी पर गर्व है। ओडिसी इलेक्ट्रिक ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में से एक वेडर एसएम को सन मोबिलिटी की आधुनिक बैटरी स्वैपिंग तकनीक से लैस कर दुनिया भर के बाजारों में लॉन्च किया है। यह साझेदारी दुनिया भर में यातायात के स्थायी और किफायती साधनों को बढ़ावा देने के हमारे अभियान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस पार्टनरशिप के तहत हमारी नई बैटरी स्वैपिंग तकनीक का लाभ उठाते हुए दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करने वाले लोगों की सुविधा और पहुंच को बढ़ाया जाएगा।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button