देशबिज़नेस

ओडिसी इलेक्ट्रिक ने दोगुनी की मौजूदगी: सिर्फ एक साल में पहुँची करीब 300 पिनकोड तक

मुंबई, 18 सितंबर 2025: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार की अग्रणी कंपनी ओडिसी इलेक्ट्रिक ने सिर्फ 12 महीनों में अपनी रिटेल मौजूदगी को दोगुना कर लिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 150 से अधिक शहरों से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक लगभग 300 पिनकोड तक अपनी पहुँच बना ली है। यह विस्तार ओडिसी इलेक्ट्रिक की पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को आम बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसे देश के प्रमुख ईवी टू-व्‍हीलर ब्रांड्स में मज़बूत स्थान दिलाता है।

ओडिसी इलेक्ट्रिक आज 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद है। इसमें बड़े शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहर भी शामिल हैं। इस बढ़ते नेटवर्क से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक गाडि़यों तक आसान पहुँच, बेहतर सर्विस और कंपनी के स्‍कूटरों को तेजी से अपनाने में मदद मिलती है। खासकर ऐसे समय में जब देश का ईवी उद्योग साल दर साल तिहाई अंकों में वृद्धि कर रहा है।

इस विस्तार के तहत, कंपनी ने हाल ही में ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में नए डीलरशिप जोड़े हैं। हर नया आउटलेट ओडिसी इलेक्ट्रिक का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश करता है, जिसमें शहरी यात्रियों और पहली बार ईवी लेने वालों के लिए लो-स्पीड और हाई-स्पीड दोनों वैरिएंट्स उपलब्ध हैं।

इस उपलब्धि पर ओडिसी इलेक्ट्रिक के सीईओ श्री नेमिन वोरा ने कहा, “ओडिसी इलेक्ट्रिक का लक्ष्य देश के हर हिस्‍से में मौजूद सभी लोगों तक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को पहुंचाना है। पिछले साल 150 शहरों से अब करीब 300 पिनकोड तक पहुँचना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे ग्राहकों के भरोसे और हमारे नेटवर्क पार्टनर्स की ताकत को दर्शाता है। इतनी तेज़ी से बढ़ते हुए हम न सिर्फ ईवी की बढ़ती मांग को पूरा कर पा रहे हैं, बल्कि एक मजबूत सर्विस और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर भी बना रहे हैं, जिस पर लोग भरोसा कर सकें।”

विस्तार की मुख्य झलकियाँ:
• वित्‍त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही तक पूरे भारत में 300 पिनकोड (वित्‍त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के 150+ से बढ़कर)
• 25 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूदगी, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक अच्‍छी पहुंच
• केवल पिछली तिमाही में ही 20+ नए डीलरशिप की शुरुआत
• विभिन्न उपभोक्ता ज़रूरतों के लिए हाई-स्पीड और लो-स्पीड ईवी पोर्टफोलियो

यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की गइ्र है जब भारत में सरकारी नीतियों, ईंधन की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण के प्रति जागरूकता से प्रेरित होकर इलेक्ट्रिक गाडि़यों को अपनाने की रफ़्तार तेज़ हो रही है। मज़बूत रिटेल नेटवर्क के साथ-साथ ओडिसी इलेक्ट्रिक ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कदम बढ़ाए हैं और नेपाल, पेरू, फ़िलीपीन्स और अफ्रीकी देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button