आर्मी बैंड पर गूंजे ओल्ड और न्यू बॉलीवुड सॉन्ग
स्कोप ग्लबोल स्किल्स यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय “दिवाली स्किल्स वाली” एग्जीबिशन एवं फेयर का मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन
कार्यक्रम में एग्जीबिशन, आर्मी वेपन शो एवं लाइव वर्कशॉप्स हैं शामिल
ओपन माइक पर यंगस्टर्स ने दिखाया टैलेंट
भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘ दिवाली स्किल्स वाली ‘ एग्जिबिशन एवं फेयर का दूसरा दिन आर्मी बैंड की धुनों के नाम रहा। इसमें बॉलीवुड गानों की धुनों को परफॉर्म किया गया। इससे पहले समापन सत्र की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर रहीं। उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलसचिव डॉ सितेश कुमार सिन्हा, कुलगुरू डॉ. अजय भूषण, एसजीएसयू की ह्यूमेनिटीज एवं लिबरल आर्ट्स की डीन डॉ. टीना तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान कृष्णा गौर ने स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की इस पहल की सराहना की और बताया कि छात्रों में उद्यमिता के विकास हेतु यह महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य एसजीएसयू के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने दिया वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा से चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने परिचित कराया। आभार वक्तव्य डॉ. टीना तिवारी ने दिया।
*आर्मी बैंड पर गूंजे बॉलीवुड क्लासिक सॉन्ग*
दूसरे दिन के मुख्य आकर्षण में 3 ईएमई सेंटर के जाट बैंड द्वारा परफॉर्मेंस रही। इसमें ग्रुप सैक्सोफोन, ऑक्टोपैड, की-बोर्ड, गिटार पर बॉलीवुड के नए एवं पुराने गीतों को पेश किया गया। इस दौरान वोकल पर सुबेदार बरुन सिंघा और हवलदार एम.एच. खान, गिटार पर टी.एल. किंसी, की-बोर्ड पर नायक सुनिल कुमार, ऑक्टोपैड पर हवलदार विपुल विश्वास, नायक श्री राहुल और हवलदार निपुण राजमणी रहे।
*ओपन माइक में दिखा टैलेंट*
ओपन माइक के तहत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स से लेकर फैकल्टीज ने अपने टैलेंट को दिखाया। इस दौरान बॉलीवुड गीतों पर सिंगिंग और डॉन्स परफॉर्म किया गया। साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा स्टैंड अप कॉमेडी भी की गई।
*एग्जीबिशन में होम डोकोर और हैंडिक्राफ्ट सामानों के विकल्प*
एग्जीबिशन के तहत 34 से अधिक स्टॉल्स पर विभिन्न हैंडीक्राफ्ट सामानों एवं अन्य उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसमें जरी जरदोजी के सामान, ढाकाई सिल्क साड़ी, जामदानी साड़ी, हैंडमेड सेंटेड कैंडल्स, होड डेकोर आईटम्स को भी पेश किया गया है। परंतु आकर्षण आर्मी द्वारा वेपन शो रहा जिसमें ग्रेनेड लॉन्चर, रॉकेट लॉन्चर, स्नाइपर गन, मीडियम मशीन गन इत्यादि उपकरणों को प्रदर्शित किया जा रहा है।