खबरमध्य प्रदेश
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को सार्थक कार्यक्रम के अंतर्गत एक कम्युनिटी बेस्ड इनिशिएटिव फॉर मेंटल वेल बीइंग के अवेयरनेस और सेंसटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।


जिसका मुख्य विषय अल्जाइमर था । हेल्पएज इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का सपोर्ट एल्केम फाउंडेशन ने किया। आयोजन कोलार सीनियर सिटीजन एसोसिएशन में किया गया । वर्कशॉप में मुख्य रूप से हेल्पेज इंडिया की राज्य प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे, डॉक्टर बी एस ओहरी, (रिटायर्ड, डायरेक्टर, N H M) डॉक्टर पंकज सिंह (न्यूरो फिजिशियन) श्री अरुण तिवारी (अध्यक्ष, SCA) एवं एलकेम से श्री वैभव श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानसिक विकारों और उसके समाधान से संबंधित चर्चा की गई जिसका लाभ सभी वरिष्ठ नागरिकों ने उठाया। कार्यक्रम में 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

