बसंत पंचमी पर मां सरस्वती देवी प्रांगण बरखेड़ा में हुई पूजा अर्चना
बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया आयोजन



भोपाल, मां सरस्वती देवी प्रांगण ई सेक्टर बरखेड़ा में बसंत पंचमी पर पूजा अर्चना की गई। यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं ने विद्या और बुद्धि के लिए याचना की। कार्यक्रम का आयोजन बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया। बिहार सांस्कृतिक परिषद के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर स्थित मां सरस्वती के मंदिर में तो नियमित कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन बसंत पंचमी पर खास पूजा अर्चना की जाती है। सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मां सरस्वती बुद्धि और विद्या की देवी है उनकी आराधना करना जरूरी है, मां सरस्वती द्वारा ही हमें बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि यहां पर 65 वर्षों से लगातार पूजा अर्चना की जा रही है। भक्तों की संख्या और कार्यक्रम की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है। आज सुबह से ही पूजा अर्चना, हवन के साथ प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।
मंदिर प्रांगण पर चिकित्सा शिविर में हुई निशुल्क जांच
मां सरस्वती मंदिर बरखेड़ा में बसंत पंचमी पर पूजा अर्चना के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। सबसे खास बात है कि मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में होम्योपैथी डिस्पेंसरी की स्थापना की गई है और यहां पर मरीजों के लिए हमेशा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहती है इसके अलावा दो विद्यालयों का भी संचालन किया जा रहा है। शाम को भगवत शरण श्रीवास्तव ने भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी और मंत्री कृष्णा गौर सहित का भी संख्या में लोग मौजूद रहे।



