अध्यात्ममध्य प्रदेश
भौम प्रदोष पर बटेश्वर का हुआ रक्त चंदन से अभिषेक
भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा आज भौम प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का रक्त चंदन से अभिषेक कर मंगल ग्रह की शांति की कामना की गई तथा मंदिर में आने वाले कर्ज से परेशान श्रद्धालुओं के कर्ज मुक्ति की विशेष प्रार्थना भी की गई| समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि ऐसी मान्यता है की भौम प्रदोष के अवसर पर प्रदोष काल में हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज मुक्ति हो जाती है मुरली वाला ग्रुप के द्वारा प्रदोष काल में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ एवं राम नाम की माला का जाप किया गया तत्पश्चात महा आरती एवं प्रसादी वितरणहुआ|