हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल के ही 2 छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी

हरियाणा के हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल के ही 2 छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों छात्रों ने स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल पर हमला किया। वारदात के बाद दोनों छात्रा वहां से फरार हो गए। जिस वक्त हत्या हुई, स्कूल में पेपर चल रहा था। जिससे पूरे स्कूल में अफरातफरी मच गई। प्रिंसिपल को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों आरोपी छात्र स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए। जिसमें वह भागते हुए नजर आए। हमला करने वाले छात्र 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं। कत्ल के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कहा कि जगबीर पन्नू (प्रिंसिपल) का काम तमाम कर दिया है, अब बालक की बारी है। 10 लाख का इंतजाम करके रखना। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि प्रिंसिपल के बाल काटकर आने और अनुशासन में रहने के लिए कहे जाने से नाराज होकर उन्होंने ये हत्या की। हांसी के SP यशवर्धन ने कहा कि संभव है कि बच्चों ने किसी गैंगस्टर ग्रुप से प्रेरित होकर यह वारदात की हो। घटना की जांच की जा रही है।
- पूर्व विधायक के परिवार की बिल्डिंग में चला रखा था स्कूल: बास स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के स्टाफ ने बताया कि यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है। इस बिल्डिंग को जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था। जगबीर ने ही इसमें करतार मेमोरियल स्कूल का संचालन शुरू किया था। वे इसके प्रिसिंपल भी थे। इसके अलावा उनका पुट्ठी में भी स्कूल चल रहा है। स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं। इसी वजह से गुरुवार की सुबह जगबीर और अन्य स्टाफ जल्दी स्कूल पहुंच गए थे।
- चल रहा था पेपर, क्लास रूम में चाकू लेकर घुसे छात्र: पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह छात्र-छात्राएं अपनी क्लासेज में बैठकर पेपर देर रहे थे। प्रिंसिपल जगबीर पानू भी स्कूल में थे और क्लासरूम का निरीक्षण कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दो छात्र वहां पहुंचे। दोनों के हाथों में चाकू थे। उन्होंने आते ही जगबीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
- शरीर में कई जगह मारे चाकू, लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे: अचानक हुए हमले से जगबीर ने बचने की कोशिश भी की, लेकिन छात्रों ने उन पर चाकुओं से वार करना जारी रखा। कुछ ही सेकेंड में शरीर कई सारे वार चाकूओं से किए। इससे जगबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों आरोपी छात्र चाकू लहराते हुए वहां से भाग गए।
- स्कूल में मचा हड़कंप, टीचर को अस्पताल पहुंचाया गया: प्रिंसिपल जगबीर पर अचानक हुए इस हमले से स्कूल में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद टीचर और अन्य स्टाफ ने तुरंत घायल जगबीर को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई। पेपर देर रहे बच्चों को घर भेज दिया गया।
-
बाल कटवाने के लिए कहते थे प्रिंसिपल पुलिस ने अभी तक जो जांच की है, उसमें सामने आया है कि प्रिंसिपल जगबीर स्कूल के सभी छात्रों को अपने बाल छोटे रखने के लिए कहते थे। जिन दोनों लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगा है, उन्हें भी टोकने की बात सामने आई है। इसके अलावा एक आरोपी की उम्र करीब 16 साल है, जो कक्षा 11 का छात्र है, जबकि दूसरे की उम्र 17 साल है, जो 12वीं का छात्र है। दोनों की पहले भी शरारत करने की शिकायतें होती रही है, लेकिन टीचर्स ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया।
फोल्डिंग चाकू से 2 से 3 वार किए गए एसपी यशवर्धन का कहना है कि प्रिंसिपल हत्या की जांच की जा रही है। पहली नजर में यही मामला सामने आ रहा है कि प्रिंसिपल छात्रों को बार-बार नोटिस देते थे। उनको बाल कटवाने और सही ढंग से यूनिफॉर्म पहनकर आने के लिए बार-बार टोका करते थे। बताया कि प्रिंसिपल के ऊपर फोल्डिंग चाकू से 2 से 3 वार किए गए हैं। लोकल पुलिस और 2 सीआईए आरोपियों के पीछे लगा दी गई है। एसपी का मानना है कि हो सकता है ये बच्चे किसी गैंगस्टर ग्रुप से प्रेरित हो गए हों, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।