मानव अधिकार दिवस पर 🌈परम पावन दलाई लामा जी का 90 वां जन्मदिन एवं नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने की 36 वी वर्षगांठ मनाई गई


भोपाल : दिनांक 10 दिसम्बर 2025 : तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर्स एसोसिएशन व्दारा मानस भवन, भोपाल में परम पावन दलाई लामा जी का 90 वां जन्मदिन तथा उन्हें नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने की 36 वी वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के ट्रस्टी चेयरमैन डा.चंद्रबोधी पाटील, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा. मोहनलाल पाटील, तथा श्री मनोज मानिक ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दोरजे जी ने की तथा श्री डोलमाजी, श्री लोबसंग, श्री केलशंग मेडम उपस्थित थे। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डा मोहनलाल पाटील ने पुज्य दलाई लामा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में तथागत भगवान बुद्ध के समता , स्वातंत्र्य, बंधुत्व व न्याय पर आधारित शांति स्थापित करने विचारों को स्वीकार करने की अत्यंत आवश्यकता है। पुज्य दलाई लामा जी ने जीवन भर इन विचारों का प्रचार विश्व में किया है। डा चंद्रबोधी पाटील ने अपने उद्बोधन में तिब्बती लोगों का आश्वस्त किया कि हम हमेशा आपके सुख दुख में खड़े है और रहेंगे। दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया वर्षों से आपके साथ है और साथ मिलकर कई धार्मिक आयोजन किये है। पुज्य दलाई लामा जी के 90 वे जन्मदिन पर केक काटा गया और उनकी दिर्घ आयु की कामना की गई। इस अवसर पर तिब्बती परिवार व्दारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।



