कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर 2025 बुधवार को प्राचीन हनुमान मंदिर पिपलानी श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के उदासीन संत महंत श्री बृजेंद्र दास जी उदासीन महाराज के द्वारा श्री गुरु नानक जयंती के परम पुनीत अवसर पर धर्म ध्वज की स्थापना


कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर 2025 बुधवार को प्राचीन हनुमान मंदिर पिपलानी श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के उदासीन संत महंत श्री बृजेंद्र दास जी उदासीन महाराज के द्वारा श्री गुरु नानक जयंती के परम पुनीत अवसर पर धर्म ध्वज की स्थापना पूजन अर्चन हवन कड़ा प्रसाद का भोग, अरदास संपन्न हुआ, एवं भोपाल,षट, दर्शन साधु मंडल को वार्षिक भंडारा एवं विदाई पूर्वक स्वागत किया गया इस अवसर पर भोपाल,षट, दर्शन मंडल के अध्यक्ष श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन परमहंस स्वामी श्री नवीनानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर महंत श्रीअनिलानँद, जी महाराज उदासीन महंत श्री राधा मोहन दास जी महंत श्री लवदास जी, महाराज उदासीन इछावर आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री महंत श्री महेश भारती जी महंत तुलसीदास जी महाराज उदासीन, महंत श्री बालक दास जी, महंत श्री राम दास जी महाराज अयोध्या नगर महंत श्री कैलाश दास पंडा बाबा महंत श्री सुरेंद्र गिरी जी, महंत श्री धर्मराज जी महंत श्री पूर्णानंद जी महंत श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज उदासीन महाराज संत देवदास उदासीन महंत श्री लोकनाथ योगी जी महाराज,सहित अनेक, साधु संत नागा महंत श्री महंत, मंडलेश्वर महामंडलेश्वर एवं विद्वतजन, पुजारी तथा भक्तजन, उपस्थित होकर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूजन पाठ का धर्म लाभ लिया, एवं महाप्रसाद ग्रहण किया।
पंडित गंगा प्रसाद आचार्य
धर्माधिकारी, अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ शाखा मध्य प्रदेश जय श्रीमन्नारायण,।


