1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हायर सेकंड्री की परीक्षा मे 75% से अधिक अंक प्राप्त मेधावी छात्राओं को सम्मान किया जाए
भोपाल।अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सर्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने बताया कि मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय कि सरकार ने कहा था की हायर सेकंड्री कि परीक्षा मे पहली बार मे जो छात्र 75% से ज्यादा अंक प्राप्त करेंगे उन्हें रुपये 25 हजार या लेपटाप देकर सम्मानित किया जाएगा लेकिन पाँच माह बीत जाने के बाद भी मेधावी छात्रों का सम्मान नही किया गया है अब समय आ गया है कि सरकार अपने वादा नुसार मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाए।अत: निगम मंडलों के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि वादानुसार 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाए अनुरोध करने वालों मे डा कलिका प्रसाद यादव जे एन कुशवाहा जे एस राठौर एस एन यशलहा आर एन कौल पी सी जैन डा के एन स्वर्णकार एस के अमलाथे गोपाल सिंह चौहान संजय जैन श्यामसुंदर शर्मा एस सी त्रिपाठी आर के खरे अनिल कुमार व्यौहार पी एल शर्मा आर एस रघुवंशी हीरा लाल साहू ओ पी सोनी व्ही के शुक्ला एस के शर्मा श्रीमती शिल्पा फड़नीस श्रीमती वीणा जोशी श्रीमती प्रतिभा तिवारी श्रीमती एग्निस हतिम अली अंसारी गैवीनाथ मिश्रा आर के बाजपेई पी एस विश्वकर्मा आर पी पांडे आदि शामिल है
अरुण वर्मा अनिल बाजपेई
प्रांताध्यक्ष। प्रांताध्यक्ष