खबरमध्य प्रदेश

25 नवम्बर NMOPS के बैनर तले OPS बहाली के लिए शिक्षक कर्मचारी घेरेंगे दिल्ली

25 नवम्बर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के अखिल भारतीय बैनर तले राजधानी दिल्ली में देशभर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली, एन0 पी0 एस0, यू0 पी0 एस0, निजीकरण और RTE से पूर्व थोपी गई TET अनिवार्यता समाप्ति की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में जुटेंगे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि NMOPS पिछले कई वर्षों से देशभर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत है इसी संघर्ष की देन है कि चार राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई। जहां राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में हूबहू ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हुई वहीं पंजाब में OPS बहाली की घोषणा हुई और हमारा संगठन पंजाब सरकार से मांग करता है कि तत्काल पूर्ण रूप से OPS लागू करें। विजय बन्धु ने ये भी कहा कि 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में ट्रेड यूनियन के इतिहास की सबसे बड़ी महारैली हुई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजधानी दिल्ली में लगभग 15 से 20 लाख कर्मचारी जुटे और उसी का दबाव था कि केन्द्र सरकार NPS से UPS पर आई लेकिन हमारा संगठन हूबहू OPS बहाली पर अडिग है और हम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से मांग करते हैं कि देशभर में पुरानी पेंशन लागू करें। विजय बन्धु ने RTE एक्ट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर थोपी गई TET अनिवार्यता और निजीकरण और निगमीकरण समाप्ति की मांग भी केन्द्र सरकार से की। राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा ने साफ़ कहा कि देशभर के 1 करोड़ कर्मचारी न तो NPS से खुश हैं और न ही UPS से और इसका प्रमाण है कि अब तक सिर्फ़ 3% कर्मचारियों ने ही UPS का फॉर्म भरा है जबकि 97% कर्मचारियों ने UPS को सिरे से खारिज़ कर नकार दिया है हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं तत्काल OPS बहाल करें क्योंकि कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है ये कैसा न्याय है कि करोड़पति सांसद, विधायक कई पेंशन ले रहे हैं जबकि देश की सीमाओं की रक्षा और सुरक्षा करने वाले पैरामिलिट्री जवानों समेत देशभर के 1 करोड़ कर्मचारी एक अदद OPS से वंचित हैं। राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह ने बताया हमारी राष्ट्रीय टीम अनुशासित होकर शांतिपूर्ण ढंग से 25 नवम्बर को अपनी शक्ति दिखाएगी और हूबहू OPS बहाली से कम हमें कुछ भी मंज़ूर नहीं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने बताया जिन राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गई है वहां के कर्मचारियों का केन्द्र सरकार के पास जमा NPS का पैसा अभी तक नहीं लौटाया गया है हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कर्मचारियों का NPS का पैसा तुरन्त लौटाया जाए और हमारा संगठन NMOPS देश और दुनिया के सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इस ऐतिहासिक रैली को कवर करने के लिए आमंत्रित करता है हूबहू OPS बहाली तक हम रुकने, झुकने और दबने वाले नहीं हैं। NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देशभर से शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी 25 नवम्बर को राजधानी दिल्ली कूच कर रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button