सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 19 सितंबर को अपरान्ह 1.30 बजे से पुस्तकालय में ई- ग्रंथालय पोर्टल के माध्यम से ई- बुक्स का अध्ययन एवं उपयोग पर प्राध्यापकों/सहा. प्राध्यापकों,अतिथि विद्वानों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

भोपाल।सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वषासी) महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में 19 सितंबर 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से पुस्तकालय में प्राचार्य डाॅं. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी जी के मार्गदर्शन में ई- ग्रंथालय पोर्टल के माध्यम से ई- बुक्स का अध्ययन एवं उपयोग पर प्राध्यापकों/सहा. प्राध्यापकों,अतिथि विद्वानों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
ग्रंथपाल डाॅ. मोनिका सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में पुस्तकालय के सभी कार्य द्वारा निर्मित ई- ग्रंथालय साॅफट्वेयर पर संचालित है जिसके माध्यम से महाविद्यालय के प्राध्यापकों/सहा. प्राध्यापकों,अतिथि विद्वानों एवं छात्राएं न केवल अपने पुस्तकालय अपितु प्रदेष के अन्य महाविद्यालयों में उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई- ग्रंथालय पोर्टल के माध्यम से लगभग 350 ई- बुक्स का अध्ययन एवं उपयोग भी कर सकेगें।
कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए ग्रंथपाल डाॅ. मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में पुस्तकालय सहायक मोनिका श्रीवास्तव द्वारा ई- ग्रंथालय साॅफट्वेयर के माध्यम से ई- बुक्स का अध्ययन एवं उपयोग पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण में रजनी सरदार द्वारा तकनीकी सहयोग दिया गया।
पुस्तकालय सहायक अनीता माहौर, रजनी सिल्हारे एवं समस्त स्टाॅफ के सहयोग से प्रशिक्षण का संचालन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्राध्यापक डाॅ. अषोक नेमा, डाॅ. पी.के. खरे एवं डाॅ. रश्मि केला होलानी का विषेष योगदान रहा।
कार्यशाला में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक/सहा. प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।