29 सिंतबर को जे.के. म्युजिकल ग्रुप की संगीतमयी शाम

भोपाल। शमां फेंस क्लब के अध्यक्ष हृकरान उल हक एवं जे.के. म्युजिकल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में संगीत संध्या संगम-5 का संगीतमय कार्यक्रम 29 सितंबर को रविन्द्र भवन के सभागार में होगा।वहीं जे.के. म्युजिकल ग्रुप के डायरेक्टर एवं गायक जगदीश रायकवार ने बताया कि कार्यक्रम में संगीत संयोजन क्रेदार सिंह चौहान एण्ड टीम, साउन्ड, मनोज खरे का रहेंगा। इस आयोजन के मुख्य गायक भोपाल के प्रसिद्ध सिंंगर कुमार देव वाणी पुरोहित, अनुज सक्सेना, नरेश मालवीय, संजय शर्मा, जितेन्द्र आर्य,अजय राजपूत,डॉ0 ज्ञानेश शाक्य, लईक अहमद, कविता सक्सेना, नग्मा, डागोर चाह, देवेन्दर कौर, नीता , संजय व्यास, शीतल व्यास, सुनीता मालवीय, कुलदीप सिंह, प्रदीप सक्सेना,और जगदीश रायकवार, श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश के अन्य जिलों के गायक कलाकारों को भी आमंत्रित किया है। शमां फैन्स क्लब सोसाएटी के अध्यक्ष हकरान उल हक कार्यक्रम में संगीत समाज सुधार एवं पर्यावरण तथा नव रचना सेवा संस्थान के द्वारा रक्तदान क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले रक्तवीरों का सम्मान जे.के.म्युजिकल ग्रुप के सानिध्य में करेंगे।