मध्य प्रदेश

“धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती ( राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस) पर खालवा बना प्रदेश का पहला जनजाति विकासखण्ड, जहां खुला भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र”  

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती  (राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस) के अवसर पर पूरा पखवाड़ा जनजाति कल्याण से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित होने है  उसी तारतम्य में प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के मार्गदर्शन में 1 नवम्बर, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में  खंडवा जिले के खालवा विकासखण्ड,  स्थित सिविल अस्पताल परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (म.प्र. राज्य शाखा) के सहयोग से प्रदेश का पहला भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र जनजाति विकासखण्ड में स्थापित किया गया।
इस महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी पहल का शुभारंभ जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा किया गया।
राज्यपाल महोदय सदैव जनजातीय वर्ग के अभिभावक के रूप में कार्य करते हुए जन स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से प्रयासरत रहे हैं। उनका यह स्पष्ट विचार है कि दूरस्थ वन क्षेत्रों में निवासरत जनजाति समाज को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं, जिससे उन पर आर्थिक बोझ न पड़े। राज्यपाल श्री पटेल के विशेष निर्देशानुसार, जन औषधि केन्द्र का लाइसेंस उसी विकासखण्ड या जिले के निवासी बी-फार्मा उत्तीर्ण पात्र जनजाति युवा को दिया जाए। इसी क्रम में खालवा के एक शिक्षित जनजाति युवा को यह अवसर प्रदान किया गया, जिससे न केवल उसे स्वरोजगार मिला, बल्कि प्रदेश के शिक्षित जनजाति वर्ग के लिए आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
जहां बी-फार्मा करने वाले हर युवा का सपना होता है कि वह अपनी स्वयं की मेडिकल दुकान संचालित करे। इस सपने को साकार करने में राज्यपाल महोदय की दूरदर्शी सोच और संवेदनशील निर्णय का महत्वपूर्ण योगदान है। यह पहल जनजातीय सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और स्वास्थ्य सुविधा विस्तार की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

श्री रामेन्द्र सिंह
जनरल सेक्रेटरी,
भारतीय रेडक्रास सोसायटी , म. प्र. राज्य शाखा   भोपाल
“माननीय राज्यपाल महोदय के निर्देशानुसार प्रदेश के 20 अनुसूचित जिलों के 80 जनजाति विकास खण्ड़ों में भारतीय प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाना प्रस्तावित हैं। हमारा प्रयास है कि 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुण्ड़ा जयंती ( राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस ) तक  जिन विकासखण्ड़ों में स्वास्थ्य  एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्थान की उपलब्धता होगी वहां जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया जावेगा I इसके लिए  समस्त अनुसूचित 20 जिलों के कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा को पत्र लिखा गया है।”

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर्ता
डॉ दीपमाला रावत
विषय विशेषज्ञ,
जनजातीय प्रकोष्ठ ,राजभवन
भोपाल ,मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button