खबरमध्य प्रदेश

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जंयती पर गुजरात के वल्लभ नगर से शुरु हुई पदयात्रा नेशनल यूनिटी मार्च में शामिल हुए भोपाल के सैयद मामून अहमद

भोपाल । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश भर में सरदार 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा गया। संविधान दिवस पर आज गुजरात के वल्लभ नगर स्टेडिम से शुरु हुई इस राष्ट्रीय पदयात्रा में भोपाल के युवा सैयद मामून अहमद (मून) भी शामिल हुए। मामून अहमद का चयन केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा किया गया। देश से चुने गए 150 युवाओं में मामून अहमद मध्य प्रदेश के उन चार प्रतिभागियों में शामिल हैं, जिन्हें यह मौका मिला है। वे भोपाल से एकमात्र प्रतिभागी हैं। भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में उप संचालक खेल एवं युवा कल्याण द्वारा उन्हें मध्यप्रदेश की किट अपने हाथों से भेंट की गई तथा प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने शुभकामनाएं देकर गुजरात रवाना किया।
कल भोपाल से रवाना होकर सैयद मामून अहमद (मून) आज राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा आज गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक निवास करमसद से शुरू हुई जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय खेल मंत्री सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई। पदयात्रा 190 किमी का सफर तय करके 6 दिसंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर संपन्न होगी। इस यात्रा में कुल 190 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इसमें शामिल लोग हर दिन 15 से 18 किलोमीटर पैदल चलेंगे।
सैयद मामून अहमद (मून) ने बताया कि केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राज्यपाल, राज्य के मंत्री और सांसद प्रतिदिन इस पदयात्रा का नेतृत्व करेंग साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने व्यक्तियों को भी इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही प्रतिदिन केंद्रीय व गुजरात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, दिग्गज हस्तियां और राष्ट्रीय नेता सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और विरासत से जुड़े दस विषयों पर सरदार सभाओं में व्याख्यान देंगे।
-पदयात्रा में सहभागिता से मामून अहमद बेहद खुश
इस पदयात्रा में शामिल होने पर मामून अहमद बेहद खुश है। दैनिक सच एक्सप्रेस से चर्चा में उन्होंने बताया कि यहां का माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। जगह जगह तिरंगे ध्वज फहरा रहे हैं और समारोह स्थल से लेकर मार्ग में देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं। इस राष्ट्रीय एकता पदयात्रा को लेकर स्थानीय रहवासियों में खासा उत्साह है और हर कोई देश भक्ति के रंगा हुआ है। राष्ट्रीय पदयात्रा में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किए जाने पर खुशी जताते हुए उन्होंने भोपाल में आयोजित यूनिट मार्च को याद करते हुए कहा कि आज शुरु हुई यह पदयत्रा शाम को नवली पहुंचेगी। शाम को नवली में पड़ाव होगा। यहाँ पर स्थानीय प्रदर्शन, नृत्य, लोक कलाएँ और सामुदायिक भागीदारी होगी, जो सरदार पटेल के मूल्यों और गुजरात की सांस्कृतिक पहचान के बीच एक जीवंत सेतु का निर्माण करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button