76 वें गणतंत्र दिवस पर गोवा के पूर्व राज्यपाल ने नीम शीशम पर्वत पर फहराया तिरंगा

जयेंद्र सिंह राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ग्वालियर शहर के नजदीक प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब हरियाली की हरितमा से भरा हुआ नीम शीशम पर्वत उदयपुर मुरार ग्वालियर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। 76 वें गणतंत्र दिवस पर श्री भरत वीर वांचू साहब आइपीएस पूर्व राज्यपाल गोवा एवं एक्स निदेशक एसपीजी ने फहराया तिरंगा। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर से उपमहानिरीक्षक श्री ए के आर्या साहब, विक्रांत यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर श्रीमती सपना वीर नारायण प्रोफेसर वीर नारायण सिंह, ओर्गेनिक खेती विशेषज्ञ श्री विवेक कुमार दीक्षित जी
पैरामिलिट्री फोर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन के श्री सुरेन्द्र सिंह यादव जी, बुद्ध सिंह यादव जी, सुलेमान खान जी, पूर्व सरपंच श्री अजमेर सिंह जी, दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर गौरव राणा जी, हरेंद्र सिंह जी पहलवान सिंह जी श्री दीक्षित जी बड़ी संख्या बचपन से ओतप्रोत बच्चे। नीम शीशम पर्वत पर देखभाल करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।