दीपोत्सव के पावन अवसर पर प्रकृति देश के सभी देशवासियों, पशु, पक्षी, प्राणी,एवं सृष्टि के सभी जीव का शुभ मंगल हो। आनेवाले समयकाल में शांति, प्रेम, भाईचारे, करुणा, दया,अहिंसा, एक दुसरे के साथ बने रहे। न्याय, समानता, मानवता, एक दसरे के साथ अच्छा व्यवहार बना रहे। अच्छे विचार, सही कर्म, के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए हमारी ओर से एवं लट्टा परिवार की ओर से शुभ कामनाए।
” जय जोहार ” जय भारत ” जय संविधान ”
आपका स्नेही
बी. एन.लट्टा- गुजरात
एवं लट्टा परिवार
Leave a Reply