मां कालका बिजासन मंदिर में मां काली को धारण कराया गया 9 लाख रुपए की चांदी का त्रिशूल और खड़ग
मां काली की भव्य महा आरती की गई, बांटी खीर की प्रसादी


भोपाल, राजधानी के चुना भट्टी कोलार रोड स्थित मां कालका बिजासन दरबार में सागर के भक्तों द्वारा सोमवार को 9 लख रुपए की चांदी की त्रिशूल और खड़ग अर्पित किया गया। इस अवसर पर माता रानी के दरबार और मंदिर को फूलों और विद्युत की विशेष सजावट की गई और महा आरती की गई। श्रद्धालुओं ने महा आरती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कालका बिजासन मंदिर चुना भट्टी कोलार रोड के संस्थापक शिव यादव ने बताया कि सागर के भरत सोनी और उनकी टीम के द्वारा मां कालका को करीब 9 लख रुपए का नया खड़ग और त्रिशूल अर्पित किया गया। सोम प्रदोष के शुभ योग में साढे 5 किलो वजन के चांदी के खड़ग और त्रिशूल को मंत्र उच्चारण के बीच धारण कराया गया। ढोल नगाड़ों के साथ महा आरती की गई और जयकारों के साथ आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे । मां कालका बिजासन समिति द्वारा इस अवसर पर 50 किलो खीर की प्रसादी वितरित की गई शिव यादव ने बताया कि नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मां कालका बिजासन मंदिर पर स्वागत द्वार बनाने का आश्वासन दिया है।




