बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर महार समाज संगठन ने दो क्विंटल हलवा किया वितरित

भोपाल, 14 अप्रैल । राजधानी में सोमवार को संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। एमपी नगर स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा के सामने हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। यहां पर समाजसेवियों द्वारा खाने-पीने की निशुल्क सामग्रियां बांटी गईं। इस अवसर पर महार समाज संगठन द्वारा हलवा का वितरण किया गया। महार समाज संगठन के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र नागले और सचिव श्रुतिभा पाटिल ने बताया कि हम लगातार 13 वर्षों से स्टाल लगाकर बाबा साहेब के अनुयायियों के लिए स्वल्पाहार और जलपान की व्यवस्था करते हैं। नागले ने कहा कि आज दो क्विंटल हलवे का वितरण किया गया। बाबा साहेब की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए हैं। वहीं श्रुतिभा पाटिल ने कहा कि मेरी समाज और बाबा साहेब के अनुयायियों से अपील है कि सभी एकजुट हों और अपने अधिकारों के लिए आगे आएं।