खबरमध्य प्रदेश

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानववाद के प्रणेता की जयंती पर भाजपा कार्यालय विदिशा में संपन्न हुई प्रबुद्ध जन संगोष्ठी

विदिशा/ भाजपा के पितृ पुरुष वा एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत प्रबुद्ध जन संगोष्ठी भाजपा कार्यालय विदिशा में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन जी द्वारा दीनदयाल जी का जीवन परिचय आत्म निर्भर भारत एवं स्वदेशी विषय पर बोलते हुए कहा कि जैसी अनुशासित पार्टी हमे मिली ओर आने वाली पीढ़ी को भी इसी प्रकार अनुशासित पार्टी मिले इस लिए हमे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के द्वारा बताए मार्ग पर चलना होगा । वहीं उनके द्वारा कहा गया कि हमें आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होने के लिए पंडित दीनदयाल जी के जीवन से परिचित होना होगा । जब दीनदयाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। जब उनके द्वारा जो विनम्रता दिखाई उससे सबको सीख लेकर आगे बढ़ना होगा ।श्री टंडन द्वारा हर वर्ग से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी वह हे जो हमारे देश में बनी हो। हमारे देश का श्रम लगा हो। जिससे देश के लोगों को रोजगार मिलता हो वह स्वदेशी हैं । आज मोबाइल से लेकर सेमी कंडक्टर देश में बन रहा हे इस लिए अब स्वदेशी अपनाए। वहीं संगोष्ठी को जिला महामंत्री कार्यक्रम के प्रभारी श्री अनिल सोनकर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि विदिशा जिला संगठन का गढ़ हे । यह कार्यकर्ताओं के बलबूते पर पार्टी सदैव शीर्ष पर रही हे ओर आगे भी शीर्ष पर रहेगी । इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री तोरण सिंह दांगी जी, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मंजरी जैन जी, जिले के उपाध्यक्ष श्री संदीप सिंह डोंगर जी, विदिशा जनपद अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी जी, जिले की महामंत्री श्री बलबीर सिंह रघुवंशी जी मंडल अध्यक्ष गण श्री सुरेंद्र चौहान जी श्री दिनेश कुशवाहा जी श्री प्रशांत खत्री जी मंचासिन रहे। वहीं अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष प्रशांत खत्री द्वारा किया गया एवं संचालन श्री अनिल सोनकर जी द्वारा किया गया । जिले भर से आए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों में छत्रपाल शर्मा, लायन अरुण कुमार सोनी, पार्षद संतोष सोनी, मोहर सिंह रघुवंशी, उदय सिंह ढोले, वीरेंद्र धाकड़, कमलेश सूर्यवंशी, रामेश्वर शर्मा मंडल अध्यक्ष, मधुसूदन शर्मा, पार्षद अशोक सिरवैया, के के गुप्ता, बालमुकुंद चिढार, सुनील साहू, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button