सर्व मांगल्य समूह के आह्वान पर शांति शांति -महेश दत्त शुक्ला का चतुर्थ पुण्य स्मरण परिवार ने वृद्ध जनों संग बिताए क्षण

स्वर्गीय शांति शुक्ला (गर्ग)की चतुर्थ पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम में जाकर शुक्ला परिवार द्वारा आज पवित्र पुरोषतम सावन माह मे स्व श्रीमती शांति शुक्ला की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर सुभाष नगर वृद्ध आश्रम में स्वल्पाहार वितरण कर बुजुर्गों के संग खुशियां के पल व्यतीत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। सबका साथ पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान और संतोष के भाव दिखे। परिवार के सदस्यों में उमा शुक्ला, रजनी -श्यामाकांत,अलका-कृष्णकान्त, सनी शुक्ला सौम्या और कार्तिक सहित सभी परिजनों और इष्ट मित्रों का सहयोग मिला।
इसके साथ ही भोपाल में सर्व मांग्लयम समूह के पदमश्री रमाकांत शुक्ला और शुक्रति शिवांश ने गायत्री शक्तिपीठ तथा जयपुर एवं उदयपुर में तारा संस्थान और ज्ञान भारती सेवा संस्थान में गायों को चारा और वृद्ध और अनाथ बच्चों को
फल और मिष्ठान वितरण कर पुण्य स्मरण किया।