प्रांतीय अजाक्स संघ आवाहन पर ब्लॉक अजाक्स निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर में सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांन्तीय अध्यक्ष श्री जे एन कंसोटिया के मार्गदर्शनअनुसार मध्य प्रदेश शासन द्वाराअजास्क की मांगों की पूर्ति न किए जाने के कारण क्रमबद्ध ढंग से ब्लॉक, तहसील, जिला, एवं प्रांत स्तर पर शासन को ज्ञापन सोपा जाना है इसी क्रम में आज श्री आर पीअहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर ब्लॉक के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष बहादुर अहिरवार के नेतृत्व में क्रमशःनगर परिषद निवाड़ी से अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा ब्लॉक अजाक्स के बैनर तले दुपहिया लेकर तथा नारे लगाते हुए रैली निकाली गई तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम तहसील ऑफिस में तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया जिसके अंतर्गत पदोन्नति में आरक्षण के लिए मनोज गोरकेला स्पेशल काउंसिल के नियम को लागू करने ,बैकलॉक के लगभग 104500 रिक्त पदों को समय सीमा में बॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भरने ,सिविल जजों की भर्ती में आरक्षण नियम लागू करते हुए पीएसी के माध्यम से साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त करने वर्ष 2004 -05 में एमपीपीएससी के माध्यम से चयनित एससी-एसटी के सहायक प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि नियुक्ति दिनांक से 2 वर्ष के अंदर समाप्त कर वेतनमान देने, उच्च पदों पर प्रभार में वरिष्ठता के साथ रोस्टर का पालन करने, आउटसोर्सिंग प्रणाली को समाप्त कर नियमित नियुक्ति करने या उसमें आरक्षण का पालन करने, एससी एसटी के छात्रों को निश्चित समय सीमा में छात्रवृत्ति प्रदान करने ,ब्लॉक, तहसील, जिले, संभाग एवं राजधानी में छात्र संख्या के आधार पर एससी एसटी छात्रों हेतु छात्रावास खोलने एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए ज्ञापन सोपा गया उक्त ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष श्री बी डी अहिरवार एवं जिलाध्यक्ष के के बंशकार सहित श्रीमती ममता अहिरवार जिला महिला प्रकोष्ठ अजाक्स की डॉक्टर एस विमल डॉक्टर के डी सुनेरिया प्रोफेसर ऐके वर्मा अध्यक्ष एवं श्रीमती दीपा अहिरवार जिला महासचिव के साथ-साथ लगभग काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे यह जानकारी जिला अजाक्स संघ के संरक्षक डॉ एल आर प्रजापति द्वारा प्रदान की गई वही पृथ्वीपुर में रामकुमार अहिरवार आर के अहिरवार, सीवी कुशवाहा राकेश बीजराेनिया भागीरथ अहिरवार सुरेंद्र वंशकार मुकेश वंशकार सूरजभान अहिरवार जयप्रकाश नारायण साधक वीरेंद्र अहिरवार अभय वाल्मीकि कैलाश भारती गुलशन बाल्मिक कुंज बिहारी कोरी संजीव कटारिया भारी संख्या में अधिकारी के कर्मचारी मौजूद थे