क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान,भोपाल में आज विश्व पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।


क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान,भोपाल में आज विश्व पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ‘हमारी भूमि -हमारा भविष्य’ थीम पर आयोजित पर्यावरण जागरुकता सप्ताह में आयोजित गतिविधियों में प्राकृतिक दृश्यों की फोटोग्राफी,कबाड़ से जुगाड़,पर्यावरण संरक्षण विषय पर कविता व निबंध लेखन,ग्रीन क्लब रंगोली एवं छात्रावासों के मध्य स्वच्छता व समावेशी जीवन शैली विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के साथ संकाय सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर जयदीप मंडल ने समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए संस्थान के संकाय सदस्यों व विद्यार्थियों से आह्वान किया की वह परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए अभियान चलाये। इसके पूर्व पर्यावरण जागरुकता सप्ताह के शुभारंभ ५ जून के अवसर पर संस्थान के कृषि विभाग के प्रभारी डॉ.मुकेश कुमार के सहयोग से प्राचार्य प्रोफेसर मंडल के साथ संकाय सदस्यों एवं अन्तःवासी विद्यार्थियों ने संस्थान के मुख्या मार्गों एवं छात्रवासों में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम समिति की अध्यक्षा एवं डीन शिक्षा संकाय प्रो रत्नमाला आर्य ने प्राचार्य प्रो मंडल व विभागध्यक्षों के साथ उपस्थिति संकाय सदस्यों,कर्मचारियों व विद्यार्थियों को छायादार व फूलों के पौधे भेंट कर उनके रोपण एवं संरक्षण का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रतिभागी प्राध्यापकों,छात्रावास अधीक्षकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुरेश कुमार मकवाना ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों,प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अध्यक्ष प्रो. सारिका सी साजू ,प्रो.रश्मि सिंघई, प्रो. बी. रमेश बाबू, वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. आई.बी. चुगताई,प्रो. निधि तिवारी,डॉ. अश्वनी कुमार गर्ग,डॉ. संजय पंडागले,डॉ.सौरभ कुमार, डॉ.मंजू ,डॉ. राजेश कुमार एवं संसथान के प्रशासनिक अधिकारी श्री महेश आसुदानी सहित समस्त विद्यार्थी व कर्मचारीगण उपस्थित थे.