अध्यात्ममध्य प्रदेश
स्थापना दिवस पर सांईधाम में बटी पांच कुंटल खिचड़ी


भोपाल| साईं कृपा सेवा समिति एवं न्यास द्वारा साईं धाम नेहरू नगर का 32वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया| न्यास के अध्यक्ष प्रभात सोनी व सचिव प्रमोद नेमा ने बताया प्रातः 9 बजे अभिषेक, हवन पूर्णाहुति, महाआरती हुई| सायंकाल दाल चावल एवं सब्जियों से बनी पांच कुंटल खिचड़ी का वितरण हुआ साथ ही मंदिर में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं को खजाना बांटा गया तत्पश्चात भजन संध्या एवं महंत कन्हैया दास महंत अनिलानंद महंत श्रीनाथ योगी पंडित रामजीवन दुबे तथा अतिथियों का सम्मान किया गया| व्यवस्थापक विश्वबंधु सोनी ने बताया संत मंगलम द्वारा स्थापित भारत माता एवं शहीदों की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर 101 दीप जलाए गए|

