करुणा बुध्द विहार में वर्षावास की चौथी अष्टमी पर उपासकों ने पूज्य भन्ते से लिया उपोसथ व्रत

वर्षावास काल में उपोसथ व्रत का पालन करने से अनंत कल्याण प्राप्त होता है – पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी
करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर, भोपाल मे पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी का आषाढ़ पूर्णिमा से निरंतर जारी वर्षावास के अवसर पर शनिवार को वर्षावास की चौथी अष्टमी के उपलक्ष्य में करुणा बुध्द विहार में उपस्थित उपासक – उपासिकाओं को पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी ने बुद्ध वंदना लेकर उपोसथ व्रत धारण किया गया। इस अवसर पर धम्म देशना देते हुए उन्होने कहा कि वर्षावास के दौरान पड़ने वाली अष्टमी, अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन यदि कोई भी उपासक अथवा उपासिका पूज्य भन्ते व्दारा उपोसथ व्रत धारण कर उसका विधिवत पालन करता है तो, वह उसे अनंत कल्याण का लाभ प्राप्त होता है। अपने जीवन के हर क्षेत्र में आगे ही बढ़ता है, वह कभी पिछे नहीं आता उपोसथ व्रत धारण कर उसका पालन करने से इन्सान के जीवन में निश्चित ही परिवर्तन आता है, उसके मन में शांति, प्रेम और करुणा का भाव उत्पन्न होता है। अपनों के साथ साथ दूसरे के प्रति भी प्रेम की भावना जागृत होती है और वह कोई अनैतिक कार्य नहीं कर सकता, बल्कि लोगों की भलाई के लिए कार्य करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। अपनी परवाह न करते हुए दूसरों के दुःख को दूर करने में ही अपने आप में खुशी महसूस करता है।
इस अवसर पर प्रबुद्ध महिला मंडल की ओर से पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी को भोजन दान एवं धम्मदान किया गया तथा उपस्थित उपासक – उपासिकाओं ने भी सामूहिक भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भोपाल के विभिन्न विहार के उपासक उपासकायें और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।