दिव्या ज्योति कलश की विदाई एवं गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान के अवसर पर स्वदेशी अपनाओ, व्यसन मुक्त भारत की शपथ दिलाई

31 अगस्त रविवार 9 से 1 तक राजीव नगर अयोध्या बायपास भोपाल पर आज गृहे गृहे यज्ञ का आयोजन 30 घरों में सम्पन्न किया गया। यज्ञाचार्यो ने सबसे पहले कॉलोनी परिक्रमा कर शताब्दी वर्ष का संदेश,व्यसन मुक्ति एवं स्वदेशी सामग्री उपयोग की जानजागरण रैली निकाली। पीत वस्त्र धारी परिजनों ने क्रान्ति गीत एवं हम बदलेंगे युग बदलेगा जैसे नारो का उद्घोष किया। इस रैली में स्वदेशी अपनाओ भारत को आत्मनिर्भर बनाओ के नारे लगा कर आमजन को जनजागृत के साथ मिट्टी के गणेश स्थापना एवं घर में ही विसर्जन और आगामी दिवाली पर गाय के गोबर एवं मिट्टी के दीपक देश में ही बने दीपकों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।।
दूसरा 2:30 से प्रज्ञापीठ बरखेड़ा पर शताब्दी दिव्य ज्योति कलश यात्रा (जो 1 अगस्त से 31 अगस्त तक भोपाल) जिले में चलने के उपरांत जोनल समन्वयक मध्य प्रदेश श्री राजेश पटेल के आतिथ्य में बैतूल से आई टीम को समारोह पूर्वक सुपुर्द कर भाव भरी विदाई दी गई। इस अवसर पर राजेश पटेल ने दिव्य ज्योति कलश पर समय देने वाले श्री पुंडरीनाथ देशमुख, धर्मेश झाडे रामाराम बोडखे और वाहन चालक श्री शर्मा जी का मंत्र दुपट्टे से स्वागत किया पटेल ने कहा कि यह दिव्य ज्योति कलश यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार के शताब्दी वर्ष का संदेश जन जन तक पहुंचा कर स्वलोकम स्वदेशी का जागरण करती हुई ,संस्कार युक्त एवं व्यसन मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभा रही है इस यात्रा के माध्यम से संगठन विस्तार कर मंडलों का गठन कर गायत्री परिवार के अभियानों को क्रियान्वित किया जाए । इस अवसर पर श्री रामचंद्र गायकवाड अशोक सक्सेना,श्याम शर्मा, विनोद गुप्ता, सीएल चोरसे,शिवनारायण राजपूत कमल वर्मा सुरेश श्रीवास्त एवं गायत्री परिजन उपस्थित हुए।