मध्य प्रदेश
शनि प्रदोष पर काले तिल से होगा बाबा बटेश्वर का रुद्राभिषेक
भोपाल| श्रीबड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट द्वारा श्रावण मास महोत्सव के अंतर्गत पढ़ रहे शनि प्रदोष के अवसर पर जल, दूध एवं काले तिल से बाबा बटेश्वर का रुद्राभिषेक किया जाएगा| समिति के संजय अग्रवाल व प्रमोद नेमा ने बताया शनि ग्रह की शांति, अनिष्ट दोषो की शांति, रोग शमन, शनि एवं चंद्र ग्रह की कृपा प्राप्ति हेतु कल बाबा बटेश्वर का भक्तगण जल, दूध, काले तिल, भस्मी और विजया से अभिषेक करेंगे| सांयकाल शमी पत्र चढ़ाकर लिंगाष्टक स्तोत्र एवं शनि स्तोत्र का पाठ होगा तत्पश्चात गुलाब, मोगरा, गेंदा के फूलों एवं विभिन्न गहनो का बाबा को साफा पहनाकर दिव्य श्रृंगार एवं महा आरती व भजन संध्या की जाएगी|