खबरमध्य प्रदेश

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में “मेलोडी ऑफ़ ग़ज़ल” के नाम से एक अनूठा कार्यक्रम लायंस क्लब साउथ के सभागार में आयोजित

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में “मेलोडी ऑफ़ ग़ज़ल” के नाम से एक अनूठा कार्यक्रम लायंस क्लब साउथ के सभागार में आयोजित हुआ। प्रसिद्ध ग़ज़ल कंपोजर, गायक एवं संगीत शिक्षक श्री अनूप श्रीवास्तव जी ने शिक्षक दिवस पर अपने शिष्यों को तोहफे के रूप में ख़ुद कि कम्पोज़ की हुई ग़ज़लों का खूबसूरत गुलदस्ता पेश किया। श्री श्रीवास्तव जी की गायकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपके गुणवान शिष्यों ने आपका साथ बखूबी निभाया। श्रोताओं में लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित भोपाल शहर के कई गणमान्य जन मौज़ूद थे। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया। संगतकारों में रईस भाई वायलिन पर, मुकेश कटारे कीबोर्ड पर, निखिल पालवी ऑक्टेपैड पर और शाहनवाज तबले पर थे।कार्यक्रम में स्वर शाला के छात्र डॉक्टर सविता मेहता, मनीषा दुआ, हरलीन गुलियानी, वंदना चतुर्वेदी, पूर्ति अर्गल, पलक माथुर, अपर्णा कल्याण कर, दीपेश शर्मा और संदेश अग्रवाल ने भी गजलों का प्रस्तुतीकरण किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button